बिहारस्वास्थ्य

भारत – नेपाल सीमा सटे लदनिया चोर बाजार में फलता फूलता नकली दवाओं का बाजार में युवक का जिंदगी बेकार

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी जिले के लदनिया प्रखंड के लदनिया बाजार के चोर मार्केट सहित अन्य जगह से नकली दवाओं का फलता फूलता मार्केट इस बाजार में नकली दवाओं का आसानी से लोग उपयोग कर रहे हैं ।बिना सर्टिफिकेट के ही दुकानदार दवा की दुकान आराम से चलाते हैं ,ना कोई लाइसेंस ना ही कोई कागज प्रशासन माले माल ।

बता दें कि डायलेक्स डीसी सिरप ,डेक्सोना डीसी, नाइट्रावेट टैबलेट, फेनारगन एम्पुल और अन्य नशेली पदार्थ का उपयोग बढ़ा , भारत और नेपाल के  15 से 25 वर्ष के युवक नशीली पदार्थ का उपयोग करते हैं ।और यहां के दुकानदार युवक को लाइफ बर्बाद करने में लगे हुए हैं ,

खास बात यह है कि दुकान ही में इस नशीली दवाओं का सेवन करवाते हैं ।और ओने पौने दाम में इस दवा को बेचते हैं और आराम से अपनी मुनाफा कमाते हैं ।युवक नशीली दवा से जीने पर मजबूर है ।ना कहीं कोई डॉक्टर बैठते हैं, सिर्फ नाम पर ही काम करते हैं यदि जांच हो तो 95 प्रतिशत लदनिया में दवा दुकानदार यही काम करते हैं। बच्चों का भविष्य अंधकार में डालते हैं ।

जबकि सरकार द्वारा इस दवा पर प्रतिवद्ध सहित अन्य रोक लगाया गया है ।लेकिन यहां की जाली दुकानदार अपनी कमाई को जरिया बनाकर युवक को मौत के मुंह में धकेल रहे हैं ।जिससे कई युवकों भविष्य अंधकार में जा रहे हैं ।

पूछे जाने पर कई लोगों ने बताया की दवा दुकानदार ओने पौने दाम में दवा देते हैं और अपने ही जगह पर एक छोटा सा जगह बनाकर वहां पर दवाई पिलाते हैं ।युवक का नशीली पदार्थ दवा उपयोग करा कर  जिंदगी और मौत के मुंह में धकेल रहे हैं ।अब देखना है कि प्रशासन कितना तक जांच कर उचित कार्रवाई करते हैं ये लोगों का मांग है।