बिहार

खजौली प्रखंड के सभी मुखिया को जिलाधिकारी ने किया संबोधित ।। 2.जिलाधिकारी की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

News डेस्क

 

मधुबनी/ अमित कुमार जिला पदाधिकारी द्वारा जिले के खजौली प्रखंड के सभी मुखिया जनों से समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उनके भविष्य की योजनाओं को लेकर दिशाबोध प्रदान किए जाने के मकसद से मुलाकात की गई।

बताते चलें कि जिलाधिकारी द्वारा एक श्रृंखला के तहत जिले के सभी प्रखंडों के नव निर्वाचित मुखिया जनों से क्रमवार मुलाकात की जा रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में आज की मुलाकात के लिए बैठक आयोजित की गई।

बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि आप जब पंचायत के किसी व्यक्ति से मिलें तो उनसे उनकी समस्याओं के साथ साथ इस बात की जानकारी भी लें कि कोरोना के टीके के साथ साथ उनके परिवार में रूटीन इम्यूनाइजेशन का लाभ पंहुचा है अथवा नहीं। उन्होंने पूरे पंचायत में उत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रयास करने का आह्वान भी किया।

उन्होंने कहा कि सरकारी तंत्र द्वारा विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाता है। परंतु, वे योजनाएं ठीक प्रकार लागू हो रही हैं या नहीं, यह देखना आप सभी की जिम्मेवारी है। उन्होंने सभी सरकारी योजनाओं में पूरे पंचायत को समान रूप से लाभ प्रदान करने का भी आह्वान किया। उनका कहना था कि जिन्होंने आपको मत नहीं भी दिया है, उन्हें भी समान रूप से आपके योजनाओं के अंतर्गत शामिल किया जाना चाहिए।

पंचायत के सरकारी योजनाओं के इतर भी किसी चुनौतीपूर्ण स्थिति के आने पर आपसे प्रशासन द्वारा सहयोग की अपेक्षा की जाएगी। आप सभी लोकसेवक हैं और एक अच्छे लोकसेवक की भांति आपसे उत्तम आचरण की अपेक्षा है।

पंचायत के विकास कार्यों में आपकी भूमिका केवल समस्या रखने वाले की नहीं बल्कि समाधान प्रस्तुत करने वाले के रूप में भी होनी चाहिए। आपसे उम्मीद है कि जनहित में आपके द्वारा लिए गए निर्णय पक्षपात रहित होंगे। उन्होंने महिला मुखिया को भी सम्बोधित करते हुए कहा कि आपके पंचायत के मतदाताओं सर्वाधिक ने मत देकर आपको चुना है। ऐसे में आपको सबल नेतृत्व प्रदान करना चाहिए।

उन्होंने उन पंचायतों में जहां पंचायत सरकार भवन का निर्माण नहीं हो सका है, पचास डिसिमल विवाद रहित भूमि का चयन कर जिला पंचायत कार्यालय को सूचित करने के बारे में भी निर्देश दिया ताकि नए पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जा सके। उन्होंने सरकारी भूमि को अतिक्रमणमुक्त करवाने सभी मुखिया जनों से सहयोग करने की अपील भी की।

उन्होंने पंचायत स्तर पर किसी भूमि विवाद के निपटारे के लिए प्रत्येक शनिवार को थाना दिवस के अवसर पर थाने पर जाकर अंचलाधिकारी से संपर्क करने की बात भी कही। उन्होंने प्रत्येक अनुमंडल पर लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी द्वारा किसी भी लोकसेवक के विरुद्ध वाद दायर करने के प्रावधान की भी जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि आप अपने पंचायत के चहुमुखी विकास के लिए तत्पर हों, जिला प्रशासन, मधुबनी आपके सहयोग के लिए सदैव तत्पर है।

इस अवसर पर श्री प्रमोद कुमार झा, एस एम सी, यूनिसेफ द्वारा जिलाधिकारी, मधुबनी के नेतृत्व में जिले भर में संचालित स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी दी गई। उन्होंने वंचित लोगों को कोरोना वैक्सिनेशन लेने और रूटीन इम्यूनाइजेशन के फायदे को भी गिनाया।

मौके पर डीपीआरसी शेख अब्दुल अयूब के साथ साथ खजौली प्रखंड के सभी मुखिया उपस्थित थे।

 

 

2.जिलाधिकारी की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन

मधुबनी/ अमित कुमार जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पदाधिकारियों की साप्ताहिक बैठक का आयोजन समाहरणालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई।

बताते चलें कि जिले भर में विभिन्न विभागों के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति एवं उनके सही क्रियान्वयन के दौरान आ रही कठिनाइयों की समीक्षा के लिए जिलाधिकारी द्वारा आयोजित इन साप्ताहिक बैठक मकसद जिले के नागरिकों को बेहतर प्रशासन उपलब्ध कराना है। इस दौरान पूर्व की भांति मुख्यालय के सभी वरीय पदाधिकारी सभाकक्ष में उपस्थित हुए और अलग अलग अनुमंडलों एवं प्रखंडों के सभी संबंधित अधिकारी ऑनलाइन शामिल हुए।

इस दौरान जहां पूर्व की बैठकों में लिए गए निर्णयों पर की गई कारवाई की समीक्षा की गई, वहीं किसी भी अधिकारी द्वारा बेहतर लोक प्रशासन उपलब्ध कराने के जिला प्रशासन, मधुबनी की मुहिम को सफल बनाने हेतु किए जाने वाले प्रयासों में आ रही कठिनाइयों अथवा हासिल उपलब्धियों की जानकारी भी सीधे जिलाधिकारी के समक्ष उपस्थापित की गई।

आज की बैठक में भूमिहीनों को आवास मुहैया कराए जाने के सरकार के संकल्प को पूरा करने के लिए जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि भूमिहीनों को आवास मुहैया कराने के लिए शीघ्र सरकारी जमीन उपलब्ध करवाई जाए। यदि, सरकारी जमीन उपलब्ध न हों तो जमीन क्रय किया जाए। सरकार के स्तर पर जमीन खरीद के लिए राशि का आभाव नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने जल्द से जल्द इसपर समुचित कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने वार्षिक परीक्षाओं के दौरान दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों को श्रुति लेखन के लिए सहयोगी उपलब्ध कराए जाने के लिए समुचित कदम उठाए जाने के निर्देश भी दिए।

जिले के किसी भी कोने में अवैध खनन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी जारी किए। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रशासनिक कार्रवाई ऐसी होनी चाहिए, जो प्रभावी हो। अवैध खनन करने वाले पर हमे कड़ी चोट करनी होगी।

उन्होंने थाना दिवस से संबंधित सभी कार्यवाहियों को ससमय पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश भी दिए हैं।

इसके अतिरिक्त नगर निगम एवं बाल संरक्षण आदि से संबंधित मामलों पर भी पूर्व के दिए निर्देश पर समुचित कदम उठाने को कहा है।

उक्त बैठक में श्री अवधेश राम, अपर समाहर्ता, मधुबनी, श्री विशाल राज, उप विकास आयुक्त, मधुबनी, श्री सुरेन्द्र राय, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, मधुबनी के साथ साथ जिले के सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।