बिहार

सीएम नीतीश को धमकी देने वाला गिरफ्तार

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

बिहार / मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार हो गया है। पटना पुलिस ने उसे सूरत से गिरफ्तार किया है। सूत्रों के अनुसार बिहार पुलिस ने धमकी देने वाले का पता लगाने और उसे तलाशने के लिए विशेष अभियान चलाया और मात्र दो दिनों के भीतर ही पूरे मामले में बड़ी सफलता मिली।आरोपी ने व्हाट्सअप के जरिए सीएम नीतीश को धमकी दी थी,सीएम नीतीश को दो दिन पहले धमकी दी गई थी. इसे लेकर पटना के कोतवाली थाना में मामला दर्ज हुआ था।

बिहार पुलिस से इस हाईप्रोफाइल मामले में गंभीरता दिखाई और वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर धमकी देने वाले का लोकेशन गुजरात के सूरत में पटना चला। उसके बाद पुलिस की एक विशेष टीम यहां से सूरत के लिए रवाना हुई और सूरत पुलिस की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया गया।उसे सूरत के लास्काना से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी को अब गुजरात से बिहार लाने की तैयारी की जा रही है।

पुलिस यह भी पता लगा रही है कि आरोपी ने आखिर किन कारणों से सीएम नीतीश को धमकी दी थी। वहीं उसके आपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है। दरअसल, सीएम नीतीश को धमकी मिलने का मामला उजागर होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया था।राज्य के मुख्यमंत्री को धमकी देने की घटना को काफी गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तमाम प्रकार के जांच तन्त्र को सक्रिय किया।

कहा जा रहा है कि खुद डीजीपी आरएस भट्टी इस मामले में मोनिटरिंग कर रहे थे।आरोपी का पता लगाने और उसे गिरफ्तार करने के लिए आला अधिकरियों ने पूरी तत्परता दिखाई, नतीजा रहा की आरोपी का न सिर्फ पता चल सका बल्कि उसे गुजरात के सूरत से गिरफ्तार भी कर लिया गया है।