देश - विदेशबिहार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं पूर्व मुख्‍यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी सहित 11 नव निर्वाचित सदस्‍यों को शपथ दिलाई

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

पटना /बिहार विधान परिषद् के माननीय सभापति श्री देवेश चन्द्र ठाकुर के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार एवं पूर्व मुख्‍यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी सहित 11 नव निर्वाचित सदस्‍यों को शपथ दिलायी गई।

बिहार विधान परिषद् के द्विवार्षिक निर्वाचन-2024 में विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से नव निर्वाचित 11 माननीय सदस्‍यों को विधान परिषद् के सभागार में सादे समारोह में शपथ दिलाई गई। इसमें जदयू से माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार, श्री माे० खालीद अनवर, भाजपा से माननीय मंत्री श्री मंगल पांडे, श्रीमती अनामिका सिंह, श्री लाल मोहन गुप्‍ता, राजद से श्रीमती राबड़ी देवी, श्री अब्‍दुल बारी सिद्दिकी, डॉ० उर्मिला ठाकुर, श्री सैयद फैसल अली हम से माननीय मंत्री श्री संतोष कुमार सुमन एवं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले) की श्रीमती शशि यादव को शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण कार्यक्रम की शुरुआत में बिहार विधान परिषद् के सचिव श्री अखिलेश कुमार झा द्वारा निर्वाचन अधिसूचना एवं महामहिम राज्यपाल महोदय द्वारा बिहार विधान परिषद् के माननीय सभापति श्री देवेश चंद्र ठाकुर को शपथ दिलाने संबंधी गजट अधिसूचना पढ़ी गई।

IMG 20240508 WA0002 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं पूर्व मुख्‍यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी सहित 11 नव निर्वाचित सदस्‍यों को शपथ दिलाईशपथ ग्रहण समारोह में माननीय अध्यक्ष विधान सभा श्री नंदकिशोर यादव, उप मुख्‍यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, श्री विजय कुमार सिन्‍हा और माननीय संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, माननीय मंत्री श्री सुमित सिंह, मुख्य सचेतक सत्तारूढ़ दल श्री संजय कुमार सिंह, माननीय सदस्यगण श्री अवधेश नारायण सिंह, श्री रामवचन राय, श्री विरेन्द्र नारायण यादव, श्री संजीव कुमार सिंह, श्री रविन्‍द्र प्रसाद सिंह, श्री नवल किशोर यादव, श्रीमती रेखा कुमारी, श्री अनिल कुमार, राजद के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष श्री लालू प्रसाद यादव सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।