बिहार

जिले में बाढ़ आपदा के प्रभाव को कम से कम करने एवम तैयारियो को लेकर अभी से प्रयास शुरू

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

रिपोर्ट सुरेश कुमार गुप्ता

मधुबनी /राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा वर्चुअल माध्यम से बाढ़ को लेकर प्रशिक्षण सह टेबल टॉप एक्सरसाइज कार्यक्रम किया गया। जिले के जिला स्तरीय पदाधिकारियों से लेकर प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों ने वर्चुअल माध्यम से प्रशिक्षण कार्यक्रम में लिया भाग ।बाढ़ के पूर्व तैयारी, बाढ़ के समय की तैयारी एवं बाढ़ के बाद की उत्पन्न स्थितियों एवम उठाये जाने वाले महत्वपूर्ण कदमो को लेकर पर विस्तार से चर्चा की गई ।बाढ़ के समय आपदा मित्र की भूमिका, एनसीसी सहित एनजीओ की भूमिका, बाढ़ आने के समय का एक घंटा का गोल्डन आवर का महत्व एवं उस समय त्वरित गति से उठाए जाने वाले कदम, सामुदायिक किचन की व्यवस्था, एरियल सर्वे,सूचना का संप्रेषण आदि विषयों पर भी विस्तार से जानकारी दी गई।