बिहार

06 मधुबनी लोक सभा निर्वाचन के अभ्यार्थिताए वापसी उपरांत चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की संख्या एव 07 झंझारपुर लोक सभा निर्वाचन की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी ने किया प्रेस वार्ता

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी / झंझारपुर /जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, अरविन्द कुमार वर्मा के द्वारा सोमवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में 06, मधुबनी निर्वाचन क्षेत्र में अभ्यथिताएं वापसी उपरांत चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की संख्या एवं निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देने को लेकर प्रेस वार्त्ता को संबोधित किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि 06, मधुबनी निर्वाचन क्षेत्र में मो0 अली अशरफ फातमी-राष्ट्रीय जनता दल, अशोक कुमार यादव-भारतीय जनता पार्टी, विकाश कुमार-बहुजन समाज पार्टी, अबुबकर रहमानी-कण्ट्री सिटीजन पार्टी, उदय मंडल-समता पार्टी, कुल भूषण प्रसाद-लोकतांत्रिक लोक राज्यम पार्टी, मोहन शर्मा-राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी, मो0 वकार सिद्दिकी-ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन, वैद्यनाथ यादव-पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया(डेमोक्रेटिक), सरफराज आलम-अखिल भारतीय परिवार पार्टी, प्रिय रंजन-निर्दलीय तथा शिव बोधन साहू-निर्दलीय निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी है।*
06, मधुबनी लोक सभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व(दिनांक-18.05.2024 के अप0 06ः00 बजे) तक है। 06, मधुबनी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए हरलाखी विधानसभा के लिए वाट्सन उच्च विद्यालय, मधुबनी, बेनीपट्टी विधानसभा के लिए आर0 एन0 कॉलेज, विज्ञान संकाय पडौल, मधुबनी, बिस्फी विधानसभा के लिए आर0 एन0 कॉलेज, वाणिज्य संकाय, पडौल, मधुबनी एवं मधुबनी विधान सभा के लिए श्री कामेश्वर +2 उच्च विद्यालय, पंडौल, मधुबनी को डिस्पैच सेंटर बनाया गया है।
06, मधुबनी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के मतदान की तिथि-20.05.2024 तथा मतदान की अवधि 07ः00 बजे पूर्वा0 से 06ः00 बजे अप0 तक है एवं मतगणना की तिथि-04.06.2024 है। जिला स्तर पर सिंगल विडो समाहरणालय कैंपस स्थित लोक सूचना कोषांग में कार्यरत है। अभ्यर्थी सुविधा एप्प के माध्यम से भी विभिन्न प्रकार के अनुमति हेतु आवेदन कर सकते है। मतदान केन्द्र पर 40-50 मतदाताओं पर बैठने हेतु मतदान केन्द्र भवन अथवा परिसर के अन्य भवन में अन्य कमरा/बरामदा चिन्हित कर आवश्यकतानुसार बेंच/कुर्सी की व्यवस्था कर प्रतीक्षालय बनाया जायेगा, मतदान केन्द्र पर पेयजल की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी।* *सक्षम एप्प पर पी0डब्ल्यू0डी0 मतदाताओं द्वारा किये गये आवेदन के आलोक में मतदान कराने हेतु वाहन की व्यवस्था की जायेगी। शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव की तैयारी के मद्देनजर 11617 नोटिस जारी किया गया है। 10050 लोगों का बंधपत्र भरवाया गया है। सी0सी0ए0-3 के तहत 181 प्रस्ताव में 178 निष्पादित किया गया है।*
इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा दिनांक-07.05.2024 को 07, झंझारपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के मतदान को लेकर शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष निर्वाचन संपन्न कराने के उद्देश्य से सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किया गया है। मतदान केन्द्रों पर अर्द्धसैनिक बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। साथ ही वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओं को मतदान हेतु सुविधा पहुंचाने के उद्देश्य से कर्मियों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है।
07, झंझारपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान दिनांक-07.05.2024(मंगलवार) निर्धारित है। मतदान का समय 07ः00 बजे पूर्वाह्न से 06ः00 बजे अपराह्न तक निर्धारित है। मतदान दिवस को अपराह्न 06ः00 बजे तक मतदान केन्द्र पर पंक्तिबद्ध प्रत्येक मतदाता का मतदान कार्य पूर्ण कराया जाना है। झंझारपुर लोक सभा क्षेत्र में मतदाता सूचना पर्ची का 95.34 प्रतिशत वितरण दिनांक-05.05.2024 तक किया गया है।झंझारपुर लोक सभा में 06 विधानसभा यथा-खजौली, बाबूबरही, राजनगर, झंझारपुर, फुलपरास तथा लौकहा है। झंझारपुर लोक सभा क्षेत्र में दिनांक-18.04.2024 के आधार पर अंतिम निर्वाचकों में पुरूष की संख्या-1045444, महिला मतदाताओं की संख्या-957507 तथा अन्य मतदाताओं की संख्या-89 एवं कुल मतदाताओं की संख्या-2003040 है।
झंझारपुर लोक सभा क्षेत्र में मूल मतदान केन्द्र की संख्या विधानसभावार यथा-खजौली-315, बाबूबरही-338, राजनगर-347, झंझारपुर-344, फुलपरास-338 एवं लौकहा-353 कुल मूल मतदान केन्द्रों की संख्या-2035 है।
*झंझारपुर लोक सभा क्षेत्र में विधानसभावार मतदान केन्द्रों पर लाईव वेव कास्टिंग किया जाना है। जिसमें खजौली-183, बाबूबरही-178, राजनगर-174, झंझारपुर-181, फुलपरास-171 तथा लौकहा विधानसभा के 178 कुल 1065 मतदान केन्द्रों पर लाईव वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गयी है। झंझारपुर लोक सभा में विधानसभावार माईक्रो प्रेक्षक की प्रतिनियुक्ति की गयी है। जिसमें खजौली-40, बाबूबरही-40, राजनगर-23, झंझारपुर-22, फुलपरास-35 तथा लौकहा-40 कुल 200 माईक्रो प्रेक्षक की प्रतिनियुक्ति की गयी है। झंझारपुर लोक सभा क्षेत्र में कुल 227 सेक्टर दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी-35 एवं सुपर जोनल दंडाधिकारी 06 लगाया गया है।

*मतदान हेतु फोटो पहचान-पत्र(ईपिक) के अतिरिक्त वैकल्पिक दस्तावेजों यथा-आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंकों/डाकघरों द्वारा जारी किये गये फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केन्द्र/राज्य सरकार/लोक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, सांसदों/विधायकों/विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र, और यूनिक डिसएबिलिटी आईडी(यूडीआईडी) कार्ड, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार है। जिलास्तर पर 24×7 समेकित नियंत्रण कक्ष डी0आर0डी0ए0, मधुबनी के सभाकक्ष में की गयी है। नियंत्रण कक्ष में प्रत्येक विधानसभा हेतु 03-03 हंटिंग लाईन के साथ टेलिफोन अधिष्ठापित किया गया है।