बिहार

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव समाजिक परिवर्तन के नायक : देवमुनी सिंह

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

राजकुमार की रिपोर्ट

पटना / बिहटा प्रखण्ड में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के 75 वी जन्मदिन समाजिक न्याय एवं सदभावना दिवस के रुप में मनाई गई उक्त अवसर पर केक काटकर एक दुसरे को लड्डू खिलाते हुए अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।   समारोह की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष राजू यादव ने की उक्त अवसर पर पटना जिला अध्यक्ष देवमुनी सिंह यादव ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव गरीबों के महानायक, शोषितों वंचितों के मसीहा, पिछडो अतिपिछड़ों ,दलितों, एवं महा दलितो को देश के राजनीति में स्थान दिलाकर समाजिक न्याय एवं धर्म निरपेक्षता का मिशाल कायम किया है। जिन्होंने पूरेदेश में उच्च नीच, भेदभाव छूआछूत जैसे फलफूल रहे। कुरीतियों को एक ही झटके में उखाड़ फेका वे दलितों शोषितों, एवं अल्पसंख्यको की स्वाभिमान का रक्षा ही नहीं की वल्कि समाज के मुख्य धारा में लाकर खडा कर दिया जिससे लालू प्रसाद जी को बिहार के लेनिन, बाबासाहेब के संविधान को वास्तविक रूप से लागू करने वाले अंबेडकर, के नाम से जाने जाते हैं।

उपस्थित लोगों में पटना जिला महासचिव संकेश यादव, उपाध्यक्ष कविता देवी, प्रदीप कुमार, उपाध्यक्ष अभिषेक यादव राम आशीष यादव, नन्हे यादव प्रखण्ड युवा अध्यक्ष बबलू यादव,राम प्रवेश यादव अशोक हिन्दूस्तानी मोहन कुमार रंजीत यादव युवा नेता अशोक कुमार इत्यादि शामिल थे।