बिहार

जिसके दिल में जज्बा होता उसे कठिन से कठिन चुनौतियां भी नहीं हरा सकता : कुश्ती चैंपियन, चंद्रभान पहलवान

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

बेगूसराय /जिसके दिल में जज्बा होता है ना उसे कठिन से कठिन चुनौतियां भी नहीं हरा सकता, इस बात को साबित करके दिखा दिया है ।बिहार के आन बान और शान चंद्रभान पहलवान ने  बिहार कुश्ती चैंपियन चंद्रभान पहलवान बिहार के लखीसराय जिले के चानन प्रखंड के शिहचक गांव के निवासी हैं । उनके पिताजी भी नामी और धुरंधर पहलवान थे ।

उन्होंने अपने पिता और गुरु तथा अपने आत्मबल के दम पर कुश्ती की दांव पेच सीखा और कुश्ती को अपना हथियार बनाकर चंद्रभान पहलवान ने अपने पिताजी से वादा किया था । बिहार कुश्ती चैंपियन बनकर दिखाएंगे और उन्होंने एक बार नहीं बल्कि कई बार बिहार कुश्ती चैंपियन बनकर दिखाया ।

इस क्रम में चंद्रभान पहलवान ने सिर्फ बिहार ही नहीं भारत के कई राज्यों जैसे पश्चिमबंगाल , झारखंड , यूपी , हरियाणा तथा पंजाब में दर्जनों पुरस्कार जीतकर अपना जलवा दिखाया ।

हाल ही में पटना में बिहार के सीनियर आईपीएस आईजी वैभव कुमार  के हाथों से मगध  रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया है ।

बिहार के लिए गौरव की बात है  अपने सपनों को साकार करने के लिए उन्होंने पहलवानी को अपना हथियार बनाकर कुश्ती को हर राज्य , जिला , प्रखंड और गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए वह अपना पूर्ण सहयोग हमेशा देने को तत्पर रहते हैं ।

यूं ही नहीं उन्हें बिहार की आन बान और शान चंद्रभान पहलवान कहते हैं । कुश्ती उनके रोम रोम में बसता है इसीलिए उन्होंने बिहार के युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए कुछ जगहो पर धावक सेंटर भी खोला है । पहलवानी के लिए लोगों को कुश्ती के दांव पेच भी सिखाते हैं । लॉकडाउन में 11 मिनट में 500 डिप्स मारने का रिकॉर्ड चंद्रभान पहलवान जैसे साहसी व्यक्ति ही कर सकते है । बिहार कुश्ती चैंपियन चंद्रभान पहलवान सरकार व प्रशासन से भी अनुरोध करते हैं ।

युवाओं को खेल के प्रति जागृत करने के लिए सरकार सहयोग करें ताकि खिलाड़ियों को खेल में अपना उज्जवल भविष्य दिखे और भारत के लिए एक से बढ़कर एक कीर्तिमान रचे जिससे खेल के क्षेत्र में भारत का नाम पूरे विश्व में शीर्ष स्थान पर रहे ।