क्राइमबिहार

तेज गति कार से एक बुजुर्ग को ठोकर लगने से मौत

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी / मधवापुर प्रखंड के साहरघाट थाना क्षेत्र के त्रिमुहान में सोमवार की अहले सुबह घूमने निकले एक बुजुर्ग की तेज रफ्तार चार पहिया वाहन की ठोकर से दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव के ही 62 वर्षीय कृष्णचंद्र ठाकुर के रूप में हुई है। जानकारी अनुसार साहरघाट-दरभंगा एसएच-75 से दरभंगा की ओर से तेज गति से आ रही इक्को कार ने त्रिमुहान और विशनपुर के बीच टावर के समीप बुजुर्ग को ठोकर मार दिया, जिससे जख्मी होकर सड़क पर गिर गया। ठोकर मारने के बाद चालक भागने का कोशिश किया, लेकिन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे कार सहित पलट गया। ग्रामीणों ने तुरंत जख्मी व्यक्ति को उठाकर इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहा था, लेकिन बसैठ के आसपास ही जख्मी व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। इधर आक्रोशित ग्रामीणों ने चालक को बंधक बना लिया। घटना की सूचना मिलते ही साहरघाट थाना अपने पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर वाहन और चालक को अपने कब्जा में ले लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी अस्पताल भेज दिया है। ग्रामीणों ने शराब बंदी वाले कानून पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस रास्ते से अक्सर शराब तस्कर काफी गति में शराब कि खेप पार करते है, जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं से मौत होती रहती है। आक्रोशित लोगों ने कहा की पूर्व की तरह त्रिमुहान में पुलिस चेक पोस्ट बनाने की जरूरत है। यह वाहन भी नेपाल बॉर्डर से शराब की खेप लाने ही जा रहा था, लेकिन पहले ही दुर्घटना हो गया। पुलिस शराब तस्करी रोकने में विफल है। घटना के बाद से मृतक के परिवार में मातम पसरा हुआ है।