बिहारशिक्षा

सूबे में ऐसे 3500 स्कूल पर अब करवाई शुरू, मचा हलचल

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

बिहार में शिक्षा विभाग के एससीएस केके पाठक का खौफ सरकारी स्कूलों में ऐसा चला कि शिक्षकों के समय पर आने से लेकर गायब रहनेवाले छात्र भी स्कूल में नजर आने लगे। अब एक बार फिर से शिक्षा विभाग स्कूलों पर बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है। यह वैसे स्कूल हैं जिन्होंने अभी तक अपने स्कूलों में पढ़नेवाले छात्रों की संख्या की जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है। ऐसे स्कूलों के खिलाफ ,शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के निर्देश पर विभाग ने जिला शिक्षा पदाधिकारियों को सख्त हिदायत दी है। कि वह अविलंब ऐसे स्कूलों की जानकारी साझा करें जहां से छात्रों की उपस्थिति नियमित रूप से नहीं दी जा रही है।छात्रों की उपस्थिति की

जानकारी नहीं दे रहें स्कूल दरअसल राज्य के लगभग सभी जिलों में कई स्कूल ऐसे हैं जो यह जानकारी नहीं दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि सूबे ऐसे 3500 स्कूल हैं। ऐसे में जिला शिक्षा अधिकारियों से कहा गया है कि बच्चों की उपस्थिति न देने वाले स्कूलों की जानकारी का प्रतिवेदन भेजें।
पदाधिकारियों से कहा है कि स्कूलों के प्रधानों को निर्देश दे ताकि स्कूलों का प्रोफाइल यू-डायस पोर्टल पर अपडेट किया जा सके। अपडेट करने की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर है।अपडेट में होने वाला खर्च दो से तीन रुपया प्रति बच्चा विभाग द्वारा खर्च वहन किया जायेगा और राशि स्कूलों के खाते में भेज दी जायेगी।