बिहार

लदनियां क्षेत्रों का आंगनवाड़ी केंद्र सिर्फ नाम का,जाने विशेष

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी/ लदनियां प्रखंड क्षेत्रों में आंगनवाड़ी केंद सिफ खानापूर्ति बन कर रह गया है।न तो केंद्र पर पर्यवेक्षक पहुँचेते है न पदाधिकारी , सरकार दावे पर दावे कर रहे है लेकिन आंगनवाड़ी केंद्र पर सुधरने का नाम ही नही ले रहा है ।कही भी न बोर्ड न कही बैठने का समान बच्चों का उप्लब्ध रहता है।

खास यह है कि जहाँ पर केंद्र संचालन हो रहा है वहाँ पर केंद और किसी के नाम पर लेकिन जो रेंट सरकार द्वारा दिया जाता है वह रेंट अपने परिजन के नाम पर लिया जा रहा है। लगभग सभी केन्दों का हाल यह है की बच्चों को न समय से पोषाहार दिया जाता हैं।नाही बच्चों उपस्थित रहते है।

लगभग केंद पर सिर्फ खानापूर्ति में केंद संचालन से लेकर  पदाधिकारी तक सिर्फ उगाही में लगें रहते है।लोगों द्वारा बताया गया कि पर्यवेक्षक कभी नही आते जाँच में लगता है कि कार्यालय आते है वही से चल जाते है।

जब सीडीपीओ से संपर्क करने की कोशिश क्या गया तो संपर्क नही हो सका।