बिहार

अलग-अलग जगहों से  खुख्यात बादमाशों को पुलिस ने दबोचा ।। 2 . अतिक्रमित भूमि में बने मकान को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए संबंधित को नोटिस

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

सन्तोष कुमार की रिपोर्ट

 

सुपौल जिला के विभिन्न थानों क्षेत्रो अलग-अलग जगहों से  खुख्यात बादमाशों को पुलिस ने दबोचा ।
इन बदमाशों ने लगभग आधा दर्जन कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। बुधवार को एसडीपीओ गणपति ठाकुर ने बताया कि जदिया थाना क्षेत्र के कोरियापट्टी पिलुवाहा मार्ग में एक शिक्षक से दो लाख की लूट और तमकुलहा गांव के पास एक फाइनेंस कर्मचारी से मोबाइल और 2300 रुपए की लूट में बदमाशों ने संलिप्तता स्वीकार की है। छातापुर थाना क्षेत्र में भी एक फाइनेंस कर्मचारी से लूट की वारदात और राजेश्वरी ओपी क्षेत्र के बेरिया नहर के पास दो अलग-अलग फाइनेंस कर्मचारी से अलग-अलग जगहों पर 23 हजार और 26 हजार 480 लूट में भी शामिल रहने की बात पाई गई है। इसके अलावा बरामद लूट की बाइक और मोबाइल भी राजेश्वरी ओपी क्षेत्र के कटही गांव के पास से लूटी गई थी। उन्होंने बताया कि इस वारदात को तब अंजाम दिया गया था जब दवा व्यवसाई धर्मेन्द्र छातापुर में अपनी दुकान बंद कर रात को घर वापस लौट रहा था।

ladniya OK अलग-अलग जगहों से  खुख्यात बादमाशों को पुलिस ने दबोचा ।। 2 . अतिक्रमित भूमि में बने मकान को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए संबंधित को नोटिसएसडीपीओ ने बताया कि इस वारदात को अंजाम देने में उपयोग की गई बाइक को भी बरामद कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पिस्तौल के साथ बरामद तीन गोली को लेकर जदिया थाना में अलग से एक केस दर्ज किया गया है। तीनों आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है। मालूम हो कि पुलिस ने सोमवार की शाम कोरियापट्टी पश्चिम पंचायत के खुंट गांव में मो. ग्यासउद्दीन, जदिया पंचायत के वार्ड 2 से सिन्टू कुमार ओर राजेश्वरी ओपी क्षेत्र के तमुआ से छोटू कुमार को पिस्तौल, गोली, लूट की बाइक सहित अन्य सामानों के साथ गिरफ्तार किया था।

 

 

2 . अतिक्रमित भूमि में बने मकान को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए संबंधित को नोटिस

IMG 20220825 WA0001 अलग-अलग जगहों से  खुख्यात बादमाशों को पुलिस ने दबोचा ।। 2 . अतिक्रमित भूमि में बने मकान को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए संबंधित को नोटिससुपौल के डीएम ने   हाई कोर्ट में दायर सीडब्लूजेसी के आलोक में  सुपौल  के डीएम कौशल कुमार हुए शक्ति से हाईकोर्ट का अनुपालन किया।इन्होंने सुपौल जिला के अंतर्गतपिपरा प्रखंड अतिक्रमित भूमि की मापी अंचल अमीन से पिपरा में डीएम कौशल कुमार ने कराया। बताया जाता है कि अतिक्रमित भूमि में बने मकान को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए संबंधित को नोटिस निर्गत किया गया। मापी कार्य में अपर समाहर्ता विधु भूषण चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार , कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल, त्रिवेणीगंज एवं अंचल अधिकारी आदि थे।