देश - विदेशनेपालबिहार

18 वीं वाहिनी एस एस बी के द्वारा लगाया निःशुल्क मानव व पशु चिकित्सा शिविर

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी/ लदनियां में भारत – नेपाल सीमा पर तैनात एस एस बी 18 वीं वाहिनी के तत्वाधान में समाजिक चेतना अभियान के तहत पिपराही एसएसबी कंपनी अंतर्गत मध्य विद्यालय पिपराही बॉर्डर पर एकदिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जहां मानव चिकित्सा शिविर व पशु चिकित्सा शिविर में सभी की स्वास्थ्य जांच कर दवाओं का भी वितरण किया गया।
पिपराही मध्य विद्यालय में एस एस बी द्वारा शिविर लगाकर मनुष्यों के अलावे गाय, बैल, भैंस व बकरी सहित विभिन्न पालतू पशुओं की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कर मुफ्त दवाओं का वितरण किया गया। शिविर का आयोजन 18 वीं वाहिनी मुख्यालय के कमांडेन्ट अरविंद वर्मा व मेडिकल कमांडेंट सेक्टर मुख्यालय मुज़फ्फरपुर के एससी सुखदेव दोनों ने संयुक्त रूप से विधिवत फीता काटकर किया। वहीं कार्यक्रम का संचालन F-COY पिपराही
एस एस बी कैंप के इंचार्ज सहायक उप निरीक्षक बलजीत सिंह ने की। इस दौरान एसएसबी के चिकित्सकों ने लोगों की स्वास्थ्य का जांच कर उन्हें दवा देने के साथ साथ स्वस्थ रहने के लिए कई तरह के सलाह भी दिए।
वहीं कमांडेन्ट पशु चिकित्सक मुज़फ्फरपुर एस सी सुखदेव ने भी शिविर में मवेशी लेकर पहुंचे किसानों को दवा देने के साथ साथ पशुओं की देखभाल व उसके चारा संबंधी जानकारी भी दी। पशुओं को गंदगी से होने वाले संक्रामक रोग से बचाने के लिए कई घरेलू उपाय भी बताए गए। पशुओं में बांझपन की समस्या को दूर करने के लिए टीका व दवाईयों की जानकारी देकर कई दवाईयां भी मुफ्त वितरण की गई।

IMG 20230111 WA0246 18 वीं वाहिनी एस एस बी के द्वारा लगाया निःशुल्क मानव व पशु चिकित्सा शिविरवही मानव चिकित्सक उप कमांडेन्ट फाल्गुनी मंडल ने मध्य विद्यालय पिपराही शिविर में मुख्य चिकित्सक के रूप में लगभग 100 रोगियों को मुफ्त चिकित्सकीय परामर्श और औषधि उपलब्ध करवाई। साथ ही कोविड के लहर की आशंका को देखते हुए लोगो को पुनः सावधान रहने की हिदायते भी दी और चमकी बुखार के बारे में भी जागरूक किया।
साथ ही उन्होंने यह भी ने कहा कि एस एस बी का हमेशा से यह मोटो रहा है सेवा सुरक्षा और बंधुत्व के साथ मिलकर जन कल्याण हेतू एस एस बी समय समय पर इस तरह का आयोजन करता रहेगा जिस से लोगो को मुफ्त चिकित्सा का लाभ मिलता रहे और लोग स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो सके। शिविरों की व्यवस्था देख रहे सहायक उप निरीक्षक फार्मा जितेश कुमार ने कहा कि भविष्य में इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए और उनकी तरफ से आगे भी हर संभव मदद किया जाता रहेगा।

शिविरों के संचालन के लिए मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी फाल्गुनी मंडल भी हर संभव सहायता उपलब्ध करवाई गई और उनके द्वारा आस्वासन दिया गया कि आगे भी विभाग पूरे मनोयोग से सीमा क्षेत्र के किसानों के साथ मिलकर इस तरह के आयोजन में मदद करेगा। साथ ही उन्होने अपील भी की कि आने वाले समय मे अन्य लोगो को भी आगे आना होगा जिनके साथ मिलकर विभाग अन्य रोगों से लड़ने के लिए एक मजबूत तंत्र बना सके।
स्थानीय शिविर में मुख्य सहयोगी कार्यकर्ता के रूप में के रोबिन शर्मा मुख्य आरक्षी मानव चिकित्सक व मुकेश कुमार लैब टेक्नीशियन ने किसानों के सहयोग में मुख्य भूमिका निभाई तो वही दूसरी तरफ पशु चिकित्सा के मुख्य सहयोगी के रूप में राजकुमार गुजर मुख्य आरक्षी पशु चिकित्सा व अशोक कुमार मुख्य आरक्षी पशु चिकित्सा की मुख्य भूमिका निभाई।
IMG 20230111 WA0238 18 वीं वाहिनी एस एस बी के द्वारा लगाया निःशुल्क मानव व पशु चिकित्सा शिविरवहीं इस मौके पर कलबती देवी ने भावुक होते हुए 18 वीं वाहिनी एस एस बी के कमांडेन्ट अरविंद वर्मा को इस तरह के सराहनीय कार्य करने हेतू तहे दिल से धन्यवाद दिया। और कहां कि मैं पिछले कई दिनों से सर्दियों में खांसी से परेशान हो रही थी, लेकिन कोई भी मुझे खांसी से निजात पाने के लिए मेरे लिए दवा नहीं लाते थे। तो मेरे गांव पिपराही के सरपंच राजीव कुमार ने मुझे मध्य विद्यालय पिपराही परिसर में 18 वीं वाहिनी एस एस बी के द्वारा आयोजित हो रहे मुफ्त मानव चिकित्सा शिविर के बारे में बताया तो मैंने आज इस शिविर से लाभान्वित होकर अब इस खाँसी से निजात मिलेगी। इस मौके पर 18 वीं वाहिनी एस एस बी मुख्यालय राजनगर के कमांडेन्ट अरविंद वर्मा, डॉ एस सी सुखदेव कमांडेन्ट पशु चिकित्सक सेक्टर मुख्यालय मुज़फ्फरपुर, फाल्गुनी मंडल मानव चिकित्सक उप कमांडेन्ट, सहायक उप निरीक्षक बलजीत सिंह कंपनी कमांडर F-COY पिपराही, राजकुमार गुजर मुख्य आरक्षी पशु चिकित्सा, अशोक कुमार मुख्य आरक्षी पशु चिकित्सा, के रोबिन शर्मा मुख्य आरक्षी मानव चिकित्सा, जितेश कुमार सहायक उप निरीक्षक फार्मा, मुकेश कुमार लैब टेक्नीशियन, पिपराही मुखिया रामदेव महतो, पंचायत समिति पति छोटे,राजीव कुमार सरपंच, फुलेश्वरी देवी,कलबती देवी, जवाहर यादव समेत सैकड़ों के जनसैलाब में महिलाओं एवं पुरुषों ने इस मुफ्त चिकित्सा शिविर में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।