बिहार

अमन कुमार सेना में लेफ्टिनेंट अफिसर बनकर नाम रौशन किया

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

राजकुमार की रिपोर्ट

बिहटा / सफलता किसी का मोहताज नहीं होता ऐसे ही एक संघर्षों एवं तमाम प्रयासों से बने सेना में लेफ्टिनेंट ऑफिसर की है उन्होंने कड़ी मेहनत और बाधाओं जैसे चुनौतियों को स्वीकार कर ते हुए एनडीए परीक्षा पास कर सेना में अफसर के बनकर गाँव एवं जिले का नाम रोशन किया है। पटना जिले के पालीगंज मसौढा गांव निवासी रामेश्वर गुप्ता के पुत्र अमन कुमार ने एनडीए की परीक्षा पास कर अंतिम रूप से सफलता अर्जित की पुणे से तीन वर्ष प्रशिक्षण प्राप्त कर पास आउट किया है। अब वे आईएमए देहरादून से 12 माह की व्यवहारिक प्रशिक्षण प्राप्त करने के सेना में लेफ्टिनेंट अफिसर बनकर देश सेवा तैनात होंगे अमन कुमार की पढ़ाई लिखाई बाल विद्या पब्लिक स्कूल राघोपुर बिहटा में हुई थी जहां पर तैयारी कर सैनिक स्कूल नालंदा में दाखिला लिया और सैनिक स्कूल से प्लस टू करने के बाद एनडीए परीक्षा की तैयारी में जुट गया और 2019 में यूपीएससी द्बारा आयोजित एनडीए परीक्षा में शामिल होकर सफलता अर्जित की वहाँ पुणे से तीन साल की कठिन मेहनत कर सेना में अफिसर के पद पर नियुक्ति हुई जहाँ पर पास आउट के समय माता पिता के साथ सम्मानित किया गयाअमन कुमार के पिता राजेश्वर गुप्ता बिहार कारा सासाराम में जेल पुलिस के पद पर तैनात है। उनके गृहणी हु वे दो भाई मे सबसे बडे है। इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता एवं शिक्षक को दिया है ।उनके सफलता से गाँव समाज में खुशी का महौल है है।