बिहार

अलपसंख्यक कल्याण विभाग से आयोजित नियुक्तिपत्र वितरण कार्यक्रम में केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला : नितीश कुमार (मुख्यमंत्री)

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

अभिषेक कुमार की रिपोर्ट 

बिहार /मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार अलपसंख्यक कल्याण विभाग के तरफ से आयोजित नियुक्तिपत्र वितरण कार्यक्रम में केंद्र सरकार पर जोरदार सियासी हमला बोला। उन्होंने  कहा कि केंद्र सरकार जान -बूझकर पिछड़ें राज्यों को मदद नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि बिहार की बहुत पुरानी मांग है विशेष राज्य का दर्जा, पर केंद्र इस मांग पर ने कभी ध्यान ही नहीं दिया काफी बार बातचीत के बाद भी केंद्र सरकार के तरफ से चुप्पी साध ली है ।

यदि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिला होता तो आज जिस रफ़्तार से विकास हो रहा है उससे दो गुणा रफ़्तार के साथ विकास होते हुए नजर आता, हालांकि जबसे हमारी नई सरकार बनी है तबसे हम अपने बल पर बिहार के विकास में और तेजी के साथ जुट गए हैं। दिल्ली की सरकार समाज में गड़बड़ माहौल बना रही है, उसका कोई ठिकाना नहीं है वह कब क्या कर देगी , भाजपा पर निशाना साधते हुए यदि समाज में नफरत फैलाने का काम कोई कर रहा है तो अकेले भाजपा के लोग ही हैं, इनका काम ही समाज का माहौल बिगाड़ना है। भाजपा के लोग बिहार में भी समाज का माहौल बिगाड़ने कि कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इससे कोई फायदा नहीं होने वाला है।

logo 5 अलपसंख्यक कल्याण विभाग से आयोजित नियुक्तिपत्र वितरण कार्यक्रम में केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला : नितीश कुमार (मुख्यमंत्री)


बिहार के लोग अब सब समझ चुकें हैं। बिहार के विकास में भाजपा की केंद्र सरकार अड़चन डाल रही है। इसके ऊपर से उनके द्वारा समाज में जहर घोलने का काम भी किया जा रहा है।लेकिन वैसा हम होने नही देगे । उन्होंने राज्य के युवाओं को कहा कि हमारी सरकार रोजगार देने वाली सरकार है। राज्य के सभी विभागों के खाली सीटों पर जल्द बहाली होगी। सीएम नितीश ने नियुक्तिपत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान घोषणा करते हुए कहा कि उर्दू शिक्षकों समेत उर्दू से संबंधित जितने रिक्त पद होंगे सभी पर तेजी से बहाली की जाएगी। इसको लेकर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश उन्होंने मुख्य सचिव आमिर सुबहानी को दिया।कार्यक्रम में नीतीश कुमार ने 183 उर्दू कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपा।