बिहार

जयनगर में D M ने दीदी की रसोई का शुभारंभ

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

News डेस्क

मधुबनी/ अमित कुमार जिला पदाधिकारी के कर कमलों से जयनगर अनुमंडल अस्पताल में दीदी की रसोई का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

बताते चलें कि दीदी की रसोई के माध्यम से अनुमंडल अस्पताल में भर्ती मरीजों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया जाएगा। इसके तहत साप्ताहिक मेनू के अनुसार चाय, सुबह का नाश्ता, दिन का भोजन एवं रात्रि का भोजन तय दर के अनुरूप उपलब्ध कराया जाएगा। गौरतलब है कि इलाज के लिए भर्ती मरीजों को उपलब्ध कराए गए भोजन का व्यय स्वास्थ्य विभाग के द्वारा उठाया जाएगा । वहीं, मरीजों के साथ आए हुए लोग भी राशि का भुगतान कर उचित मूल्य पर पौष्टिक भोजन की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।

IMG 20220228 WA0148 जयनगर में D M ने दीदी की रसोई का शुभारंभजिलाधिकारी ने मौके पर रसोई घर का जायजा भी लिया और कर्मियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि जीविका के इस कदम से स्वास्थ्य संबंधी परेशानी से जूझ रहे मरीजों और उनके परिजनों को संतुलित आहार उपलब्ध कराए जाने का कार्य किया जाएगा। जो जन सरोकार से जुड़ा हुआ और प्रशंसनीय कार्य है।

इस मौके पर श्रीमती ऋचा गार्गी, जिला परियोजना प्रबंधक, जीविका, मधुबनी, श्री पद्माकर मिश्रा, प्रबंधक संचार, जीविका, मधुबनी, श्री रमन कुमार, प्रबंधक, स्वास्थ्य एवं पोषण, जीविका, मधुबनी के साथ साथ जीविका के अन्य अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।