खेलबिहार

रणजी ट्रॉफी 2022 – 23 में दूसरे दिन भी बिहार का रहा दबदबा

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

पटना /बीसीसीआई द्वारा आयोजित रणजी ट्रॉफी लीग 2022 – 23 के अंतर्गत पटना के ऊर्जा स्टेडियम में बिहार और अरुणाचल प्रदेश के बीच चल रहे चार दिवसीय मैच के दूसरे दिन बिहार का दबदबा देखने को मिला। बिहार ने आज पहले दिन के अपने 50 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। बिहार का पहला विकेट आज 67 के कुल योग पर गिर गया, जब विन्नी 39 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद अधिराज जोहरी और ऋषभ की सधी हुई पारी ने बिहार टीम को आगे बढ़ाया। बिहार की ओर से अधिराज जोहरी ने शानदार शतक लगाया।

बिहार का दूसरा विकेट 208 के योग पर ऋषभ के रूप में गिरा। ऋषभ ने 65 रन बनाए। ऋषभ ने अपने डेब्यू मैच में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 52 रन की पारी खेली थी, वहीं आज अपने दूसरे मैच में भी अरुणाचल के खिलाफ 65 रन की पारी खेली। ऋषभ ने बैक टू बैक अर्धशतक लगाकर सेलेक्टरस की नजर में जगह बनाई है।

तीसरा विकेट 241 पर विपिन सौरभ के रूप में आऊट हुआ, विपिन ने 18 रन बनाए। वहीं 250 के स्कोर पर अधिराज जौहरी के रूप में चौथा विकेट गिरा, अधिराज ने 118 रन बनाए।
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बिहार की टीम ने 4 विकेट खोकर 367 रन बना लिए है, जिससे बिहार की टीम को 155 रन की बढ़त मिल गई है। शकीबुल गणी 66 और सचिन 51 रण बनाकर क्रीज पर नाबाद हैं। वहीं अरुणाचल प्रदेश की ओर से डोरिया ने 2, चेतन आनंद ने एक और नवम आबो ने एक विकेट लिए।