बिहार

जेडीयू की नयी राष्ट्रीय कमिटी गठन केसी त्यागी आउट चर्चित बलियावी को बनाया महासचिव

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

जेडीयू की नयी राष्ट्रीय कार्यसमिति का आज एलान कर दिया गया है।पार्टी अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने 32 सदस्यीय राष्ट्रीय कमेटी की घोषणा की है। इसमें पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय प्रधान महासचिव के सी त्यागी को जगह नहीं मिली है।त्यागी को जेडीयू की राष्ट्रीय कमेटी से आउट कर दिया गया है । विवादित बयानों के लिए विवादों में रहने वाले मौलाना गुलाम रसूल बलियावी को एक बार फिर जेडीयू का राष्ट्रीय महासचिव बना दिया गया है।

जेडीयू की नयी राष्ट्रीय कार्यसमिति में पूर्व मंत्री मंगनी लाल मंडल को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है। रामनाथ ठाकुर, मो. अली अशरफ फातमी, संजय झा, गिरिधारी यादव, संतोष कुशवाहा, रामसेवक सिंह, चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, दसई चौधरी, मौलाना गुलाम रसुल बलियावी, आरपी मंडल, विजय कुमार मांझी, भगवान सिंह कुशवाहा, कहकशां परवीन और रामकुमार शर्मा को जनरल सेक्रेटरी बनाया गया है।

जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव आफाक अहमद खान की तरफ से जारी लिस्ट में पूर्व विधायक राजीव रंजन को जनरल सेक्रेटरी व राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया है। धनंजय सिंह, कमर आलम, कपिल हरिश्चंद्र पाटिल, अफिक अहमद खान, सुनील कुमार उर्फ इंजीनियर सुनील को जेनरल सेक्रेट्री बनाया गया है ।