बिहार

निगरानी विभाग ने 40 हजार रुपये घूस लेते हुए दारोगा को किया गिरफ्तार

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

रिपोर्ट : प्रमोद कुमार 

पूर्णिया में निगरानी विभाग ने दारोगा को 40 हजार रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है| जिले के सदर थाना में पदस्थापित दारोगा को निगरानी विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है| एसआई को गिरफ्तार करने के बाद निगरानी विभाग की टीम उनसे पूछताछ के लिए उनको पटना लेकर गई है| निगरानी विभाग को शिकायत मिली थी  कि पूर्णिया के सदर थाना का दारोगा संतोष कुमार अपने दलाल इनामुल के माध्यम से 40 हजार रुपए रिश्वत के तौर पर किसी एफआईआर को रफा-दफा करने के लिए मांगा था|

3 copy निगरानी विभाग ने 40 हजार रुपये घूस लेते हुए दारोगा को किया गिरफ्तार जिसके बाद निगरानी विभाग की टीम ने इस मामले की जांच पड़ताल कर मामले को सत्य पाया| निगरानी विभाग ने सदर थाना के सामने चाय दुकान से दारोगा संतोष और दलाल इनामुल को 40 हजार रुपए घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया| वहीं निगरानी की टीम ने दोनों घूसखोरों को गिरफ्तार करने के बाद अपने साथ पटना लेकर चली गई, जहां उनलोगों से पूछताछ कर और जानकारी जुटाई जाएगी |