बिहार

पुनाईचक इलाके में लगी भीषण आग मची अफरा-तफरी ।।  2. होटल में जाम छलका रहे  नगर प्रबंधक और वार्ड पार्षद पति पुलिस पहुंची तो 

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

पटना/ पुनाईचक इलाके में अगलगी की भीषण घटना हुई है। इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मची हुई है। बताया जाता है कि कई झोपड़ियों और घरों में आग लगी है। घटना की सूचना फायर बिग्रेड को दी गयी जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम आग बुझाने में जुटी है।

जिससे स्थिति और भयावह होती जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है। झोपड़ीनुमा घर में खाना बनाने के लिए सिलेंडर रखा हुआ था जिसके फटने से आग और तेजी से फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी सेंट्रल मौके पर पहुंचे है फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

 

 2. होटल में जाम छलका रहे  नगर प्रबंधक और वार्ड पार्षद पति पुलिस पहुंची तो 

सरकार की लाख सख्ती के बावजूद बिहार में शराब के शौकीन लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे है। हद तो तब, जब सरकार के कर्मी और जनप्रतिनिधि ही शराबबंदी कानून का माखौल उड़ा रहे हों। ताजा मामला लखीसराय से सामने आया है, जहां उत्पाद विभाग की टीम ने नगर परिषद के मिशन प्रबंधक समेत दो वार्ड पार्षदों के पतियों को गिरफ्तार किया है। सभी वार्ड पार्षद के घर शराब पार्टी कर रहे थे, तभी उत्पाद विभाग की टीम ने उन्हें रंगेहाथ धर दबोचा।

जानकारी के मुताबिक, लखीसराय के पुरानी बाजार स्थित धर्मरायचक इलाके में स्थानीय वार्ड पार्षद के घर पर शराब पार्टी चल रही थी। नगर परिषद का मिशन प्रबंधक अमित कुमार सिन्हा, वार्ड नंबर सात की पार्षद का पति संतोष कुमार, वार्ड नंबर 9 की पार्षद का पति राजीव कुमार सोनी समेत चार शराबी जाम छलका रहे थे। इसी बीच किसी ने शराब पार्टी की जानकारी उत्पाद विभाग को दे दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची उत्पाद विभाग ने चारों शराबियों को रंदेहाथ धर दबोचा।

उत्पाद निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि शहर के धर्मरायचक मोहल्ला में शराब पार्टी चल रही थी। पुलिस ने शराब के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है। बुधवार की रात नगर परिषद के एक कर्मी ने शहर के विद्यापीठ चौक-बड़हिया रोड में एनएच 80 किनारे एक होटल में बर्थ डे पार्टी का आयोजिन किया था जिसमें नगर परिषद के कर्मी, कई वार्ड पार्षद और उनके प्रतिनिधि शामिल हुए थे।