Uncategorizedबिहार

निर्मली नगर निकाय चुनाव को लेकर आचार संहिता का अनुपालन कराने को लेकर प्रशासन द्वारा अभियान

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

 सन्तोष कुमार की रिपोर्ट

सुपौल / निर्मली नगर निकाय चुनाव को लेकर आचार संहिता का अनुपालन कराने को लेकर प्रशासन अभियान चलाकर विभिन्न जगहों पर लोगों को चुनाव को लेकर अचार संहिता को पालन करने का निर्देश दिया साथ ही एसडीएम संजय कुमार सिंह ने बताया कि इस अभियान को  रोको टोको देखो अभियान के रूप में चलाया।

banner 6 निर्मली नगर निकाय चुनाव को लेकर आचार संहिता का अनुपालन कराने को लेकर प्रशासन द्वारा अभियाननगर निकाय चुनाव का 20 अक्टूबर को मतदान होना है। इसको लेकर विभिन्न चौक चौराहे और मुख्य मार्ग में रात्रि गस्ती के तहत रोको टोको देखो अभियान चलाया गया। इसमें नगर के पश्चिमी रिंग बांध स्थित नाग मंदिर चौक, अंबेडकर चौक, एचपीएस कॉलेज के पास, दसलाख चौक, स्टेशन परिसर, सिपाही चौक, सुभाष चौक, जरौली ढाला, मुख्य मार्ग स्थित दुर्गा स्थान के पास, बोथरा चौक, भगत सिंह चौक सहित नगर के सभी रिंग बांधों पर गस्ती कर लोगों को अचार संहिता का अनुपालन करने को लेकर जागरूक किया गया। साथ ही मतदाताओं को निर्भीक और निष्पक्ष रूप से मतदान करने की अपील की गई। कहा कि शांतिपूर्ण और भयमुक्त माहौल में मतदान कराने के लिए पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। गस्ती के दौरान शराब माफियाओं और पियक्कड़ों पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाया गया है।

मौके पर एसडीपीओ पंकज कुमार, इंस्पेक्टर केके मांझी, मरौना सीओ निरंजन कुमार, मरौना बीडीओ अभिमन्यु कुमार, थानाध्यक्ष पंकज कुमार, अंगिसा कुमारी, एसआई वशिष्ट मुनि, राजीव सहनी आदि मौजूद।