बिहार

सामाजिक, सास्कृतिक एवं शैक्षणिक क्रांति के अग्रदूत थे : स्व० राम लखन सिंह यादव

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

राजकुमार यादव की रिपोर्ट

पटना /बिहटा श्री कृष्ण सेवा न्यास परिषद् बिहटा पटना के तत्वावधान में पूर्व केन्द्रीय मंत्री सह शेरे ए बिहार स्व राम लखन सिंह यादव के 103 वी जयंती तथा लक्ष्मी बाई फुले के पुण्यतिथि राम लखन सिंह यादव समुदायिक भवन प्रागंण में मनाई गई ,उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण करते हुए मुख्य अतिथि प्रखण्ड प्रमुख मालती देवी के प्रतिनिधि मुकेश यादव ने कहा कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री सह शेरे ए बिहार राम लखन सिंह यादव एवं फुले सामाजिक, सांस्कृतिक एवं राजनीतिक चिंतक के साथ एक खयातिप्राप्त, लब्धप्रतिष्ठ शिक्षा प्रेमी थे।

जिन्होंने राज्य में अनेकों स्कूल- कालेज की स्थापना कर गरीबों, शोषितों एवं पीडितो के बीच शिक्षा का ज्योति जगाकर उनपर होने वाले अत्याचार, अनाचार एवं शोषण के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए जागरूक किया।

IMG 20230310 WA0026 सामाजिक, सास्कृतिक एवं शैक्षणिक क्रांति के अग्रदूत थे : स्व० राम लखन सिंह यादवउन्होंने अपने कुशल नेतृत्व एवं कार्यक्षमता के बल पर शिक्षण संस्थानों की स्थापना कर नया इतिहास गढ आनेवाली पीढ़ी के लिए उदाहरण पेश किया।अध्यक्षीय भाषण में पूर्व मुखिया संध के अध्यक्ष सहदेव राय ने कहा कि वे समाज के आधारस्तंभ एवं सामाजिक, सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक के अग्रदूत ही नहीं एक प्रकाशपुंज थे ।उन्होंने जो शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक क्रांति का सपना देखा था ।

उसे पूरा करने के लिए अनवरत प्रयास करना होगा यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी राम प्रवेश यादव ने कहा कि सावित्रीबाई फुले एक ऐसी समाजसेवि महिला शिक्षका थी जो पूरे देश में शिक्षा का जोत जगा दी ऐसे महान पुरुषों के बताये मार्ग पर चलकर ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी उपस्थित लोगों में नगर परिषद् बिहटा के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अनू यादव, समाजसेवी पवन कुमार, सतेन्द्र यादव,अशोक कुमार, विश्नाथ राय, संकेश कुमार, प्रो केके सिंह, प्रो ब्रजेश कुमार ब्रजेश, अनु भारती, विरेंद्र भारती, कुणाल कुमार, शैलेश प्रसाद, रणधीर कुमार, नीरज कुमार, देवानन्द यादव एवं राजकुमार यादव सहित अन्य लोग शामिल थे।