बड़ी खबरेबिहार

वर्ग बहुलता की मैपिंग में अनियमितता की हुई DM व बीडीओ से शिकायत

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज़ डेस्क

मधुबनी/ लदनियां प्रखंड के महथा पंचायत की वार्ड संख्या 4 स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 173 में सेविका पद पर नियुक्ति की जानी है। इसके लिए की गई वर्ग बहुलता मैपिंग में हुई अनियमितता की शिकायत आवेदिका राखी कुमारी के पति रोशन कुमार ने जिलापदाधिकारी व बीडीओ अखिलेश्वर कुमार से एक आवेदन देकर की है।
आवेदन के अनुसार इस केन्द्र के पोषक क्षेत्र में पिछड़ा वर्ग की बहुलता है। लेकिन सीडीपीओ द्वारा अतिपिछड़ा वर्ग के लिए नियुक्ति का विज्ञापन निकाला गया है, जो गलत है। कार्यालय से प्राप्त मैपिंग पंजी को देखनेभर से पता चलता है कि जानबूझकर अतिपिछड़ा वर्ग की बहुलता तय की गई है।
पंजी में कई लोगों के नाम दो जगहों पर अंकित हैं। दूसरे केन्द्र के पोषक क्षेत्र के लोगों का नाम अंकित है। परिवार के सदस्यों की संख्या बढ़ाकर लिखी गई है। रौनियार को तेली व सूड़ी को हलुवाई के रूप में लिखा गया है। मतदाता सूची से इतर के लोगों को पंजी में शामिल किया गया है।
इस पंजी को खुटौना-लौकहा की महिला पर्यवेक्षिका रेखा कुमारी व अनिता कुमारी ने तैयार किया है। आवेदक ने इन दोनों पर व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया है।
विदित हो कि महिला पर्यवेक्षिका आभा कुमारी ने इस केन्द्र के पोषक क्षेत्र की वर्ग बहुलता पिछड़ा वर्ग के रूप में की थी, जिसमें पिछड़ा की संख्या 682, अतिपिछड़ा की संख्या 533, सामान्य 36 व अनुसूचित जाति की संख्या 46 बताई गई थी।