देश - विदेशबड़ी खबरेबिहार

B D O लदनिया पर भ्र्ष्टाचार का आरोप , प्रमुख और उप प्रमुख आमने-सामने

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी /लदनिया प्रखण्ड में प्रखण्ड विकास पदाधिकरी अखिलेश्वर कुमार के विरोध में लगभग4 दिन पूर्व में सांसितिक अनशन उप प्रमुख विनीता देवी द्वारा दिया गया था।

बता दें कि उनका आरोप है कि लदनिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा भ्रष्टाचार अंतिम चरण तक करवाते रहें, जबकि उनके द्वारा प्रतिनिधि के सदस्य को भेंडर बनाकर पैसा का दुरुप्रयोग किया गया है। और अन्य पंचायत समिति के साथ धोखाधड़ी किया गया है ।उन्होंने 7 दिनों के अंदर विशेष पदाधिकारी से जांच कराने की मांग की थी। लेकिन अभी तक कोई जांच कर्मी सामने में नहीं आया है। उन्होंने यह भी कहा था कि यदि जांच नहीं होती है तो हम धरना प्रदर्शन करेंगे।

बता दें कि प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा लदनिया प्रखंड में कमीशन खोरी चरम पर हैं। यह बातें अन्य लोगों ने कहा है कि आज तक ऐसा प्रखंड विकास पदाधिकारी लदनिया को नहीं मिला ।सिर्फ इनके बोली पर भी कंट्रोल नहीं है और खास बात यह है कि पंचायत समिति की आनन-फानन में एक बैठक कर कुछ पंचायत समिति का साइन करा कर कॉलम पूरा करने की बात सामने में आई थी ।

जब उप प्रमुख ने डीएम से जांच करने की  लिखित आवेदन देकर मांग की थी। उसके बाद फिर प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा एक समय निर्धारित कर पंचायत समिति की बैठक  कर कॉलम पूरा की और खास बात यह रहा की मीडिया को इस बैठक से बाहर रखा गया ।जिससे किसी भी स्थानीय लोगों एवं किसी को जानकारी बैठक के बारे में नहीं हुई ।

इस बैठक में क्या पंचायत समिति द्वारा पारित हुआ और क्या नहीं हुआ इसकी जानकारी किसी आम जनता तक नहीं पहुंच पाया । इससे साफ जाहिर हो रहा है कि लदनिया प्रखंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा क्या-क्या समस्या उत्पन्न हो रहा है ।

अब इनका यहां से तबादला भी हो चुके हैं। फिलहाल वह ट्रेनिंग कर रहे हैं ।अब देखना है कि इस बीच में लदनिया प्रखंड में प्रतिनिधि आमने -सामने आ गए हैं।

खास बात यह है कि जो प्रखंड में नया मीटिंग हॉल बना है और गोदरेज भी खरीदा गया है सारे नकली है। इससे पहले बिहार हलचल न्यूज़ पर यह खबर भी चली थी । गोदरेज को भी दिखाया गया था और पूर्व उप प्रमुख व पंचायत समिति सदस्य मनोज यादव ने  प्रखंड विकास पदाधिकारी पर गंभीर आरोप लगाकर अभिलंब जांच की मांग की थी ।लेकिन अभी तक जांच नहीं होने से स्थानीय लोगों में सरकार और विशेष पदाधिकारी पर सवाल खड़ा कर रहे हैं।

इधर प्रखंड प्रमुख प्रमिला देवी ने कहा कि हमारे पंचायत समिति हमारे साथ हैं हमने सबको  जितना मिलना चाहिए हमने सारे पंचायत समिति को हक दिया है। और यह सारे अभियोग गलत है ।

अब इससे साफ जाहिर हो रहा है कि कुछ पंचायत समिति इधर -उधर भी अपना रोटी सेक रहे हैं। अब तो जांच से ही पता चलेगा की सही या गलत क्या है। लेकिन लदनिया प्रखंड में अब मामला बढ़ते नजर आ रहा है जिससे स्थानीय लोगों में काफी चर्चा बन गया है।

इस संबंध में जब जिला पदाधिकारी से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि अभिलंब जांच  भी की जाएगी और उचित करवाई भी होगा।