बिहार

सरकार ने कर्मचारियों को दिया दिवाली का तोहफा 4% डीए बढ़ाया गया

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज़ डेस्क 

पटना/ बिहार सरकार ने कार्यरत कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा दिया है। उनकी डीए 4% बढ़ा दिया गया है। अब 34% की जगह अब 38% महंगाई भत्ता सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को मिलेगा। यह फैसला कैबिनेट की बैठक लिया गया।

banner jjj page 0001 सरकार ने कर्मचारियों को दिया दिवाली का तोहफा 4% डीए बढ़ाया गयासीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में चल रही कैबिनेट की बैठक खत्म हुई। बैठक में कुल 21 एजेंडों पर मुहर लगाई गई है। नीतीश कुमार ने दिपावली के मौके पर सूबे के कर्मियों और पेंशन भोगियों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने इनके महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी किया। पहले राज्यकर्मियों को 34 फीसदी महंगाई भत्ता मिलता था जो बढ़ाकर 38 फीसदी कर दिया गया है।

office page0001 सरकार ने कर्मचारियों को दिया दिवाली का तोहफा 4% डीए बढ़ाया गयागृह विभाग के तहत बिहार पुलिस के अंतर्गत सैप में बहाल 3953 सेवानिवृत सैनिकों के अनुबंध को सरकार ने 2022-2023 तक बढ़ा दिया है। जबकि गृह विभाग कारा के तहत प्रोबेशन कार्यालयों में कार्यों में तेजी लाने के लिए कैबिनेट ने 137 अतिरिक्त लिपिक के पदों के सृजन की स्वीकृति दी है।