बिहारस्वास्थ्य

हाई कोर्ट स्थित दरगाह पर हुई उर्स मेले की शुरुआत अकितमंदों ने चादर चढ़ा मांगी दुआएँ

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज़ डेस्क 

पटना/हाई कोर्ट स्थित दरगाह पर कल से उर्स मेले का शुरुआत हो चूका है। जहाँ पर कई जगहों से अकितमंदों ने जुलुस निकाला। उर्स मेले में अकितमंदों ने चादर चढ़ाकर दुआएँ मांगी।

banner jjj page 0001 हाई कोर्ट स्थित दरगाह पर हुई उर्स मेले की शुरुआत अकितमंदों ने चादर चढ़ा मांगी दुआएँदरगाह मजारशरीफ पर हर साल उर्स मेले का आयोजन किया जाता है ।मेले में काफी भीड़ देखने को मिलता है। मेले में बहुत से लोग आकर चादरपोशी कर अपने परिवार,स्वास्थ के लिए दुआएँ मांगते है।मेले में कई तरह के बच्चों के मनोरंजन की चीजें हैं। मजार के साथ ही पूरा परिसर सजधज कर तैयार है।शीरनी, अगरबत्ती, फूल, चादर व घरेलू जरूरतों की चीजों की दुकानें भी लग गई हैं।

office page0001 हाई कोर्ट स्थित दरगाह पर हुई उर्स मेले की शुरुआत अकितमंदों ने चादर चढ़ा मांगी दुआएँउर्स मेला तीन दिनों तक चलता है।मेले के अंतिम रोज कव्वाली का भी आयोजन होता है।इस बार मेले का समापन 15 अक्टूबर को होगा । मेले में सुरक्षा को लेकर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है।