Uncategorizedबिहार

राष्ट नवनिर्माण में शैक्षणिक संस्थानों की महत्वपूर्ण भूमिका

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

राज कुमार यादव

बिहटा / रामकुंज एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में रामकुंज पब्लिक स्कूल खेदलपुरा का 23 वा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाई गई  । जिसका भव्य उद्घाटन स्कूल के प्राचार्य रंजय कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया उन्होंने सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट के नवनिर्माण में शैक्षणिक संस्थानों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है ।

उसमें रामकुंज पब्लिक स्कूल मील का पत्थर साबित हो रहा‌ है विधालय परिवार ने आधारभूत ढांचे को मजबूत कर शिक्षा के समुचित उपलब्धता सुनिश्चित कर शिक्षा के क्षेत्र में नये आयाम गढ़ रहा है‌अगर शिक्षको में सच्ची लग्न‌ हो तो कमजोर बच्चों को भी मुख्य धारा में ला सकते हैं । बच्चे को बेहतर इंसान बनाने की शुरुआत घर के माता-पिता और शिक्षको के ‌माध्यम से होती है शिक्षको में वैज्ञानिक चेतना का विकास, साकारात्मक सोच , नवाचार,इमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठता होना जरूरी है तभी हम देश के भविष्य युवाओं को गढ़ सकते हैं रामकुंज पब्लिक स्कूल आधारभूत ढांचे को मजबूती प्रदान कर शिक्षा के समुचित उपलब्धता सुनिश्चित कर रही है उसमें वैज्ञानिक सोच इमानदारी पूर्वक प्रतिभाओं को तराश कर युवाओं को देश के प्रगति में ठोस योगदान देने की क्षमता विकसित की जा रही है । रामकुंज पब्लिक स्कूल किसी परिचय का मोहताज नहीं है। स्कूल के छात्र छात्राओं में साकारात्मक बदलाव लाकर बेहतर इंसान बनाने और सभ्य स्वस्थ्य समाज निर्माण करने‌ में सहायक है शिक्षा केवल सूचना ग्रहण करने मात्र नहीं होना चाहिए।

शिक्षा हर व्यक्ति में आलोचनात्मक सोच , नवाचार और सांस्कृतिक अस्मिता जागरण का संसाधन होना चाहिए उन्होंने कहा कि विधालय का 23 वा वर्षगांठ यह सिद्ब करता है कि इसकी गहरी जड़ें इतनी मजबूत है कि पूरे देश में फैलकर प्रतिभा का परचम लहरा रहे हैं ।यहां के छात्र सिविल सर्विसेस , एनडीए , सीडीएस मेडिकल, इंजीनियरिंग एवं अन्य सेवाएं में योगदान देकर स्कूल का सम्मान बढा रहे उक्त अवसर गायत्री प्राज्ञा मंडल खेदलपुरा द्बारा दीप यज्ञ , रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मनमोह लिया ‌वही पर दर्जनों प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
उपस्थित लोगों में मदन राय , रविन्द्र सर, सतेन्द्र मिश्रा, चन्द्र मोहन कुमार , गुड्डू यादव , अजीत कुमार , ब्रजेश कुमार ‌, लव कुमार , धनंजय कुमार ‌पवन समीक्षा कुमारी संकेश यादव , देवानंद ‌, वीरेन्द्र राय , अशोक कुमार राजकुमार यादव ,प्रो सुदामा प्र इत्यादि शामिल थे।