देश - विदेशबड़ी खबरेबिहार

मैं बिहार की सीमा के सारी दिक्कतों से परिचित हूँ : अमित शाह

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी / केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह  ने बिहार के सीमांचल क्षेत्र अररिया  में भारतीय भूमि पत्तन प्राधिकरण  और सशस्त्र सीमा बल के नवनिर्मित आवासीय भवनों का उद्घाटन किया।

21 करोड़ की लागत से बने भवनों में 192 जवान, 10 महिला जवान, 4 वरीय अधिकारी, 28 कनीय अधिकारी व 10 दूसरे कर्मियों के रहने की व्यवस्था है। इस परिसर में एसएसबी 56 वीं बटालियन के अधिकारी व जवान रहेंगे।

अपने संबोधन में गृह मंत्री ने कहा  घुसपैठ से लेकर भूमि कब्जाने के सवालों से लेकर अवैध व्यापार से लेकर… मगर मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूँ कि बिहार के अंदर जल्द ही चुनाव होने जा रहा है और मुझे भरोसा है की मोदी जी नेतृत्व में भाजपा की सरकार में भी बनने जा रही है। सीमांत क्षेत्र की जितनी भी समस्याएं हैं, इन समस्याओं का हल केंद्र और राज्य सरकार दोनों मिलकर, तुष्टिकरण की नीति के बगैर, कठोर दृष्टि और कठोर भाव से कदम उठाए हैं

मैं आपको यहाँ आश्वस्त  कर जाता हूँ कि बहुत निकट भविष्य में ही सारी समस्याओं का समाधान आपके सामने आ जाएगा।