बिहार

एनबीपीडीसीएल को संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित किया शुभारंभ

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज़ डेस्क 

मधुबनी/मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए *माननीय विधान सभा सदस्य ने कहा कि बिजली विभाग द्वारा हरेक गांवों तक बिजली पंहुचा दी गई है। अब आवश्यकता वितरण में गुणवत्ता को जारी रखने का है। उन्होंने कहा कि बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए तरक्की और विकास की आधारशिला रखी जा चुकी है। अब इसपर आगे कदम बढ़ाने की जरूरत है।
श्रीमति बिंदु गुलाब यादव ने जिले में विद्युत विभाग द्वारा किए गए प्रयास को सराहा और इसकी गुणवत्ता को कायम रखने पर प्रकाश डाला। उप विकास आयुक्त विशाल राज ने कहा कि बिजली हम सभी के जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
एनटीपीसी के द्वारा विशेष रूप से पोषित उज्ज्वल भारत, उज्ज्वल भविष्य पवार 2047 उत्सव के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए एनटीपीसी के वरीय प्रबंधक राहुल कुमार ने बिजली विभाग की उपलब्धियों को रेखांकित किया।

ladniya OK एनबीपीडीसीएल को संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित किया शुभारंभ

कार्यक्रम के दौरान एनटीपीसी की उपलब्धियों और बिहार में विद्युत मंत्रालय के विकास कार्यों को समर्पित शॉर्ट फिल्मों का प्रदर्शन भी किया गया। जिसे उपस्थित लोगों द्वारा खूब सराहा गया।

कार्यक्रम के दौरान बॉलीवुड डांस स्कूल द्वारा लोक नृत्य तथा लोक कला रंग, मधुबनी द्वारा नुक्कड़ नाटक के रूप में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां भी की गई।

कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन अनुमंडल पदाधिकारी, झंझारपुर, शैलेश कुमार चौधरी द्वारा किया गया।

news एनबीपीडीसीएल को संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित किया शुभारंभ

मौके पर एनबीपीडीसीएल के अधीक्षण अभियंता, सीताराम पासवान, एजीएम, एनटीपीसी, राजेश झा, वरिष्ठ प्रबंधक, एनटीपीसी, राहुल कुमार, कार्यपालक अभियंता, विद्युत, झंझारपुर, रमेश कुमार, कार्यपालक अभियंता, विद्युत, जयनगर, रमण कुमार, कार्यपालक अभियंता, विद्युत, मधुबनी, मो. अरमान सहित विद्युत विभाग के अन्य संबंधित अधिकारी व विद्युत वितरण के लाभुक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।