बिहार

मधुबनी शहर को अतिक्रमण मुक्त रखना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज़ डेस्क

मधुबनी /बिहार जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में नगर निगम, मधुबनी के आवश्यकतानुसार आधारभूत संरचना एवं समग्र विकास हेतु विभागवार योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि नगर निगम में विकास कार्यों की असीमित संभावनाएं हैं। ऐसे में इस दिशा में अलग अलग विभागों को समेकित रूप से प्रयास करना होगा तभी मधुबनी नगर निगम को एक आदर्श नगर निगम बनाया जा सके। समीक्षा के क्रम में उनके द्वारा अभी तक चलाये जा रहे अतिक्रमण अभियान की विस्तृत जानकारी प्राप्त किया। उन्होंने अतिक्रमण अभियान को लेकर व्यापक कदम उठाने के निर्देश दिए।

banner 3 मधुबनी शहर को अतिक्रमण मुक्त रखना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने के दौरान अमीन को भी रखा जाए। जिससे तंग रास्तों से ट्रैफिक जाम की समस्या को प्रभावी तरीके से दूर किया जा सके। उन्होंने निर्देश दिया कि आम आदमी के हित में नगर निगम को अतिक्रमण मुक्त रखना जिला प्रशासन की प्राथमिकता में है। ऐसे में अगली बैठक से पूर्व इस दिशा में समुचित कदम उठाए जाएं।

adverti office 1 मधुबनी शहर को अतिक्रमण मुक्त रखना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता

उन्होंने सड़कों की मरम्मत और नाले के निर्माण के लिए भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सीमित दूरी में छोटे छोटे नाले बनाए जाने से जल निकासी की समस्या का प्रभावी तरीके से समाधान नहीं किया जा सकता है। उन्होंने इसके लिए व्यापक स्तर पर रोड मैप तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने तालाब और कुओं को भी अतिक्रमण से मुक्त करवाने की दिशा में कदम उठाने को कहा है।

जिलाधिकारी ने किंग्स केनाल के निर्माण कार्य में धीमी गति पर आपत्ति जताते हुए इसमें तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने थाना मोड़ से कोतवाली चौक के बीच की सड़क के बगल से गुजरने वाले नाले को जोड़ने का निर्देश दिया है ताकि, सड़क पर वर्षाजल का ठहराव न हो। उन्होंने वर्षा जल संचयन से मच्छरों के बढ़ने वाले प्रकोप को दूर करने के लिए नगर निगम द्वारा नियमित रूप से आवश्यक दवाओं के छिड़काव करने को कहा है।उन्होंने कहा कि नगर निगम के भीड़ भाड़ वाली जगहों पर सामुदायिक यूरिनल / शौचालय बनवाए जाएं। ताकि, लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने का नगर निगम मधुबनी का संकल्प दिखाई दे। उन्होंने चिल्ड्रन पार्क के रूप में गंगासागर पोखरा के बगल वाली जगह को जल्द से जल्द विकसित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि रेडी और फल विक्रेता आदि से आए दिन सड़क किनारे जाम देखने को मिलता है। इसके निदान के लिए निगम क्षेत्र के चिन्हित स्थानों पर वेंडर जोन बनाए जाएं। उन्होंने टेंपो चालकों के द्वारा जहां तहां टेंपो रोके जाने का भी संज्ञान लेते हुए निर्देश दिया कि टेंपो ठहराव के लिए स्थलों का चयन करते हुए सभी को इसकी जानकारी दी जाए।