देश - विदेश

दिल्ली से देवघर के लिए आज से सीधी विमान सेवा शुरू

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

सेंट्रल डेस्क

रांची / दिल्ली से देवघर  के लिए आज से सीधी विमान सेवा की शुरुआत की गई  है। इस मौके पर सारण के बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी को-पायलट के रूप में विमान में मौजूद थे । राजीव प्रताप रूडी खुद इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6ई 6191 को उड़ाकर बाबाधाम पहुंचेंगे। इस फ्लाइट के कैप्टन आशुतोष कुमार भी बिहार के ही रहने वाले हैं।

ladniya OK दिल्ली से देवघर के लिए आज से सीधी विमान सेवा शुरू

 दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से दिल्ली से देवघर के लिए पहली फ्लाइट के रूप में इंडिगो की विमान उड़ान भरेगी। दोपहर 2.45 बजे फ्लाइट देवघर एयरपोर्ट पर लैंड करेगी। फ्लाइट के कैप्टन आशुतोष शेखर मूलरूप से जहानाबाद के रहने वाले हैं। वहीं बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी बतौर को-पायलट उनके साथ कॉकपिट में मौजूद थे । राजीव प्रताप रूडी एक प्रशिक्षित पायलट हैं और उनके पास कमर्शियल विमान उड़ाने का लाइसेंस है।

news दिल्ली से देवघर के लिए आज से सीधी विमान सेवा शुरू

बता दें कि इसी फ्लाइट से भोजपुरी सिनेमा के दिग्गज कलाकार और वर्तमान मेंसांसद मनोज तिवारी, रवि किशन औरनिरहुआ बाबानगरी देवघर पहुंचने वाले हैं। इन तीनों के साथ ही इस फ्लाइट में गोड्डा सांसद निशिकांत दुबेभी मौजूद रहेंगे। इस फ्लाइट में बीजेपी के अन्य 15 सांसद भी अपनी बुकिंग करा चुके हैं।