देश - विदेश

2024 लोकसभा चुनाव तक पार्टी का नेतृत्व करेंगे जेपी नड्डा :भाजपा

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

सेंट्रल डेस्क

नई दिल्ली /2024 लोकसभा चुनाव में अभी काफी समय है लेकिन अभी से ही सभी पार्टियों में चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। जहाँ सभी विपक्षी पार्टियां एकजुट होकर मोदी सरकार को परास्त करने की योजना बना रही है। वहीं दूसरी तरफ भाजपा ने भी 2024 चुनाव को लेकर बड़ा फैसला लिया है। पार्टी ने फैसला लिया है कि जेपी नड्डा की अध्यक्षता में ही भाजपा अगला यानी 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेगी।

banner 2024 लोकसभा चुनाव तक पार्टी का नेतृत्व करेंगे जेपी नड्डा :भाजपानड्डा ने कोविड संक्रमणकाल के वक्त जिस तरह पार्टी के अंदर संवाद स्थापित कर प्रचार-प्रसार किया उसका असर साफ दिखा था। उनके कार्यकाल में ही पार्टी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में दोबारा जीत कर सत्ता में आई। इसके अलावा महाराष्ट्र में भी भाजपा की फिर से वापसी हुई है।

Advertisment 2024 लोकसभा चुनाव तक पार्टी का नेतृत्व करेंगे जेपी नड्डा :भाजपानवंबर-दिसंबर के बीच गुजरात और हिमाचल में विधानसभा चुनाव होने हैं। अगले साल मार्च-अप्रैल में कर्नाटक ,जम्मू-कश्मीर में भी चुनाव हो सकते हैं। इस वजह से पार्टी ने फैसला किया है की तत्काल अध्यक्ष का चुनाव टालकर नड्डा के कार्यकाल को लगभग डेढ़ साल और रहने दिया जाए ताकि पार्टी बिना कोई समस्या के लोकसभा चुनाव तक रणनीति बनाई जा सके।