बिहार

प्रशासन आपके द्वार डीएम अरविन्द कुमार वर्मा के निर्देश आलोक में जिले के सभी 21 प्रखंडो में

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज़ डेस्क

मधुबनी /प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा के निर्देश के आलोक में लगातार तीन बुधवार को जिले के सभी प्रखंडों के एक चयनित पंचायत में योजनाओं का निरीक्षण एवम लोकसेवाओं संबंधी समस्याओं की सुनवाई एवं उसका ऑन स्पॉट निष्पादन हेतु आयोजित होने वाले कैंप की स्थानवार सूची जारी कर दी गई है। जिलाधिकारी ने निरीक्षण कार्यक्रम एवम कैम्प की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पंहुचाने का निर्देश दिया है ताकि संबधित पंचायत के अधिक से अधिक लाभुक इसका लाभ उठा सके। गौरतलब हो कि जिलाधिकारी का यह निर्णय प्रशासन आपके द्वार के तहत संबंधित पंचायतों के निवासियों को उनके घर के पास ही कैंप आयोजन का आयोजन कर उनकी समस्याओं का ऑन स्पॉट निष्पादन करना है। जिलाधिकारी ने इसका व्यापक प्रचार-प्रसार का निर्देश देते हुए कहा है कि निर्धारित पंचायतों में कैंप के आयोजन की पूर्व जानकारी होने से उक्त पंचायत के अधिक से अधिक लोग अपनी शिकायतों के साथ निर्धारित तिथि को उपस्थित हो सकेंगे। उन्होंने संबधित पंचायतो के लोगो से अपील करते हुए अपेक्षा की है कि संबंधित पंचायत के लोग अपनी समस्याओं के साथ निर्धारित पंचायत भवन/ पंचायत सरकार भवन में आयोजित कैंप में अवश्य पंहुचें,ताकि, उनकी समस्याओं का ऑन स्पॉट निवारण किया जा सके।

उल्लेखनीय है कि निर्धारित तिथि को वर्णित पंचायत में सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी अपने अपने विभाग से संबंधित योजनाओं/ कार्यक्रमों का पूर्वाह्न 08 से 11 बजे तक भ्रमणशील होकर स्थलीय जांच करेंगे एवं जांच प्रतिवेदन को उसी दिन संध्या में जिला को उपलब्ध कराएंगे। भ्रमण के उपरांत सभी अधिकारी उस पंचायत के कैंप में उपस्थित रहेंगे तथा परिवादियों से प्राप्त शिकायत का ऑन स्पॉट निवारण भी करेंगे। यदि किसी परिवाद में स्थल निरीक्षण की आवश्यकता होगी तो, तत्क्षण संबंधित अधिकारी स्थल निरीक्षण भी करेंगे। उपस्थित होने वाले परिवादियों के बैठने की समुचित व्यवस्था भी की जाएगी एवं उपस्थित होने वाले परिवादियों का पंजीकरण भी किया जाएगा।
उक्त प्रखंड के वरीय पदाधिकारी कैंप की सफलता सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक कदम उठाएंगे।

आगामी तीन बुधवार के कैंप के लिए निर्धारित पंचायत की सूची निम्न है। —

दिनांक 20 जुलाई 2022 को
अंधराठाढी प्रखंड में गौर अंधरा,
बाबूबरही प्रखंड में धमौरा,
बासोपट्टी प्रखंड में कटैया,
बेनीपट्टी प्रखंड में मेघवन,
बिस्फी प्रखंड में रघौस,
घीघरडीहा प्रखंड में अमही,
हरलाखी प्रखंड में करुणा,
जयनगर प्रखंड में दोरवार,
झंझारपुर प्रखंड में सुखेत,
कलुआही प्रखंड में करमौली,
खजौली प्रखंड में भकुआ,
खुटौना प्रखंड में दुर्गीपट्टी,
लदनिया प्रखंड में गजहारा,
लखनौर प्रखंड में कछुआ,
लौकही प्रखंड में बरुआर,
मधेपुर प्रखंड में बरसाम,
मधवापुर प्रखंड में मधवापुर,
पंडौल प्रखंड में श्रीपुरहाटी दक्षिण,
फुलपरास प्रखंड में बथनाहा,
रहिका प्रखंड में बसौली,
राजनगर प्रखंड में पटवारा उत्तरी

दिनांक 27 जुलाई 2022 को निर्धारित पंचायत इस प्रकार हैं

अंधराठाढी प्रखंड में अंधराठाढी उत्तर,
बाबूबरही प्रखंड में कुलहरिया,
बासोपट्टी प्रखंड में बासोपट्टी पश्चिम,
बेनीपट्टी प्रखंड में परसौना,
बिस्फी प्रखंड में सिमरी,
घीघरडीहा प्रखंड में बिशनपुर,
हरलाखी प्रखंड में सोठगांव,
जयनगर प्रखंड में बेलही पश्चिम,
झंझारपुर प्रखंड में लोहना दक्षिण,
कलुआही प्रखंड में कालिकापुर,
खजौली प्रखंड में कन्हौली,
खुटौना प्रखंड में सिकटियाही,
लदनिया प्रखंड में एकहारी,
लखनौर प्रखंड में मैबी,
लौकही प्रखंड में बनगामा दक्षिण,
मधेपुर प्रखंड में बनकी,
मधवापुर प्रखंड में बिसनपुर,
पंडौल प्रखंड में श्रीपुरहाटी मध्य,
फुलपरास प्रखंड में गोढीयारी,
रहिका प्रखंड में हुसैनपुर,
राजनगर प्रखंड में पटवारा दक्षिण,

दिनांक 03 अगस्त 2022 को कैंप के लिए निर्धारित पंचायत इस प्रकार हैं

अंधराठाढी प्रखंड में मरुकिया,
बाबूबरही प्रखंड में भटचौरा,
बासोपट्टी प्रखंड में बीरपुर,
बेनीपट्टी प्रखंड में सलहा,
बिस्फी प्रखंड में सिंहासो,
घीघरडीहा प्रखंड में बसुआरी,
हरलाखी प्रखंड में हरलाखी,
जयनगर प्रखंड में बेलही पूरब,
झंझारपुर प्रखंड में नरुआर,
कलुआही प्रखंड में हरिपुर दक्षिण,
खजौली प्रखंड में चतरा गोबरौरा दक्षिण,
खुटौना प्रखंड में पिपराही,
लदनिया प्रखंड में दलोखर,
लखनौर प्रखंड में बेलौंचा,
लौकही प्रखंड में बनगामा उत्तर,
मधेपुर प्रखंड में बकूआ,
मधवापुर प्रखंड में बासुकी बिहारी दक्षिण,
पंडौल प्रखंड में श्रीपुरहाटी उत्तर,
फुलपरास प्रखंड में सिसवार,
रहिका प्रखंड में इजरा,
राजनगर प्रखंड में सिमरी।