बिहार

केंद्र सरकार ने अनाजों पर जीएसटी टैक्स लगाकर खाने -पीने पर आफत कर दिया है: एजाज अहमद

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज़ डेस्क 

पटना / बिहार प्रदेश राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद ने आटा, दाल, गेहूं, चावल, छाछ, पैक खाद्य पदार्थ, अनाज, बीज, दही ,पनीर ,लस्सी, सहित अन्य समानो पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगाये जाने को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आजादी के 70 सालो के बाद पहली बार अनाज पर टैक्स लगाकर सरकार ने आम लोगो के खाने-पीने पर भी आफत कर दिया है। पूरे देश में मंहगाई की मार है। मंहगाई की मार को गरीब ही समझ सकता है,यह अमीरो को महसूस नही होती । गरीब और मध्यम वर्ग के लोगो की हालत बेहद खराब होती जा रही है ।
उन्होंने ने कहा कि बेरोजगारी तो पहले से ही है अब सरकार के स्तर से मंहगाई बढाने वाली नीति जो जीएसटी के नाम पर केंद्र सरकार हर दिन फैसले बदल रही है, ऐसा कतई नही होना चाहिए । जिस तरह से लोगों में खाद्य पदार्थो पर लगाए जीएसटी के प्रति प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है ऐसे में सरकार को चाहिए कि अविलंब आम जनों के हित में खाने के समान तथा अनाज पर लगाये गये जीएसटी को वापस लिया जाए, क्योंकि ऐसी नीतियां जनविरोधी और गरीब विरोधी है।