Uncategorized

लवली आनंद जी उसी किराए के मकान से आपको राजनीतिक पुनर्जीवन मिला और चेतन आनंद पहली बार विधायक बने: एजाज अहमद

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

पटना /बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि जनता दल यू में शामिल होते ही श्रीमती लवली आनंद सच और सच्चाई बताने से इंकार क्यों कर रही हैं । उन्हें यह भी बताना चाहिए था कि जिस किराए के मकान की बात वह कर रही हैं उसी किराए के मकान में उनको राजनीतिक पुनर्जीवन मिला ।और उनके सुपुत्र श्री चेतन आनंद को पहली बार विधायक बनने का मौका मिला।
एजाज ने आगे कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद और नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने हमेशा राजनीति में सबको सम्मान और आगे बढ़ने का मौका दिया है ,और जो इनके खिलाफ अनर्गल पर प्रलाप करते रहे हैं या
विषवमन करते रहे हैं,उन्हें भी राजनीति में पुनर्जीवित होने का मौका दिया और राष्ट्रीय जनता दल को अगर कोई किराए का मकान समझे, और तो यह उनकी अपनी समझ है। राष्ट्रीय जनता दल ने हमेशा सभी वर्गों को आगे बढ़ाने और उन्हें मान सम्मान देने का काम किया है और वह जिस समाज की बात कर रही है उस समाज के प्रति लालू प्रसाद जी का हमेशा मान सम्मान का भाव रहा है। राष्ट्रीय जनता दल सभी वर्गों सभी समूह सभी जातियों और सभी वर्गों को एक साथ लेकर चलने पर विश्वास करती है और उसी का परिणाम है कि जनता पूरी तरह से श्री लालू प्रसाद और तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में विश्वास प्रकट कर रही है और जनता ने अपने जन्म विश्वास के माध्यम से समर्थन देकर स्पष्ट संकेत दे दिया है कि बिहार में परिवर्तन के वाहक श्री तेजस्वी प्रसाद यादव हैं और उनके नेतृत्व में जो परिवर्तनकारी कदम का आगाज हुआ है, वह राष्ट्रीय स्तर तक नरेंद्र मोदी और एनडीए को सत्ता से बाहर करके जन समर्थन से साबित कर देगी।