Uncategorizedबिहार

भाजपा ने नफरत और पूंजीवाद को बढ़ावा देकर देश के लोगों को 128 लाख करोड़ के कर्जा में लाद दिया है : एजाज अहमद

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज़ डेस्क

पटना /बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने अपने वक्तव्य में कहा कि भाजपा के द्वारा नफरत और पूंजीवाद को बढ़ावा देकर देश को कमजोर किया जा रहा है । जहां एक ओर देश में महंगाई बढ़ रही है वहीं दूसरी ओर नौजवानों के लिये रोजगार का रास्ता बंद किया जा रहा है और देश में नफरत और धार्मिक उन्माद को बढ़ावा देकर लोगों को भटकाव की दिशा में रखने का कार्य किया जा रहा है।
इन्होने कहा कि देश मे नरेंद्र मोदी सरकार के आने से पहले केवल 56 लाख करोड का कर्जा देश के लोगो पर था, वही अब नरेंद्र मोदी के कार्यकाल वाली सरकार में 128 लाख करोड़ का कर्जा देश के लोगों पर यानी 8 साल के नरेंद्र मोदी सरकार में देश पर 72 लाख करोड़ का कर्जा लाद दिया गया है ,इससे समझ में आता है कि देश को नरेंद्र मोदी सरकार किस दिशा की ओर ले जा रही है। जहां गरीब और गरीब हो रहा है वही कुछेक परिवारिक घराने को सरकार संरक्षण देकर उनको मालामाल बना रही है। ऐसा लगता है कि सरकार लुटेरों और पूंजीपतियों को संरक्षण दे रही है । जिससे पूरा देश हलकान और परेशान है लेकिन कुछ लोगों को अब तक समझ में नहीं आ रहा है जब सब कुछ लूट जाएगा तब समझ में आएगा तब तक बहुत देर चुकी हो देर हो चुकी होगी ।इन्होंने कहा देश को कमजोर करने वाली शक्तियां धार्मिक उन्माद और सांप्रदायिक उन्माद के वातावरण को बनाए रखने के लिए हर दिन नए नारे और नए मुद्दे तलाश कर देश के लोगों को धार्मिक उन्माद के एजेंडे पर ले जाना चाह रही जो ना तो देश के हित में है और ना ही आम जनों के हित में है।