बिहार

विधान परिषद निर्वाचन के अभ्यर्थियों के साथ जिलाधिकारी ने की बैठक

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी / अमित कुमार निर्वाची पदाधिकारी, 22 स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र सह जिला पदाधिकारी, मधुबनी ने समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में 22 स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के सभी अभ्यर्थियों / प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।

बताते चलें कि जिला निर्वाचन कार्यालय, मधुबनी द्वारा आयोजित इस बैठक मकसद 22 स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र, मधुबनी के सभी अभ्यर्थियों को दिनांक 07 अप्रैल 2022 को आर के कॉलेज, मधुबनी में आयोजित मतगणना के दौरान अपनाए जाने वाली मतगणना प्रक्रिया की जानकारी प्रदान करना था।

 

बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सभी अभ्यर्थियों को मतगणना के प्रक्रिया की बारीकी से जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि सबसे पहले मतपत्र लेखा से मतपत्रों का मिलान किया जाएगा। इसके बाद सभी मतपत्रों में से वैध व अवैध मतों को बारीकी से छांट कर अलग किया जाएगा। इसके बाद सभी के 50 50 के बंडल बनाए जाएंगे। उन्होंने सभी अभ्यर्थियों को स्पष्ट किया कि किन किन कारणों से किसी मतपत्र को अवैध घोषित किया जा सकता है।

 

जिलाधिकारी ने बताया कि यदि प्रथम मत की गणना के पश्चात किसी अभ्यर्थी को मतों का कोटा प्राप्त नहीं होता है तो राउंड वार मतगणना की प्रक्रिया जारी रखी जाएगी।

 

बैठक में उपस्थित सभी अभ्यर्थियों ने साकांक्ष होकर जिलाधिकारी को सुना और अपनी जिज्ञासा के अनुरूप प्रश्न भी किए। जिलाधिकारी द्वारा सभी सवालों के बारे में व्याख्यापित जानकारी साझा की गई और सभी अभ्यर्थियों को परिणाम की समान शुभकामनाएं प्रेषित की गई।उक्त अवसर पर श्री विवेक कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी, मधुबनी उपस्थित थे।