बिहार

बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बिहार विधान परिषद चुनाव में एन0डी0ए0 के चुनाव परिणाम पर बयान

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

News डेस्क

बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बिहार विधान परिषद चुनाव में एन0डी0ए0 के चुनाव परिणाम में जदयू और भजापा के शीर्षस्थ नेतृत्व को नकारने पर बिहार के सभी जनप्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि 6 सीटों पर राजद महागठबंधन की जीत ने तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व पर विश्वास तथा समर्थन देकर यह सिद्ध कर दिया कि बिहार में तेजस्वी प्रसाद यादव ही परिवर्तन के वाहक हैं और इनके नेतृत्व में बिहार में परिवर्तन होगा।
एजाज ने आगे कहा कि पटना मे चुनाव केसमय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने बाढ़ को जिला बनाने का प्रलोभन दिया और स्वयं घुम-घुमकर प्रचार भी किया जिसे पटना के जनप्रतिनिधियों ने नकार दिया। उसी तरह से मुंगेर मे जनप्रतिनिधियों ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ललन सिंह को नकार कर ये साबित कर दिया कि जदयू के नेतृत्व पर अब लोगों का विश्वास नहीं रहा। इतना ही नहीं बेतिया से राजद की जीत ने उपमुख्यमंत्री श्रीमती रेणु देवी और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के नेतृत्व पर भी इन क्षेत्रों की जनता ने नकार कर स्पष्ट कर दिया कि एनडीए और डबल इंजन की सरकार पर लोगों का विश्वास नहीं रहा है। अविलंब इस हार की जिम्मेवारी स्वीकार कर एन0डी0ए नेतृत्व सत्ता से अलग हो जाय।