बिहार

सीओ लदनियां निशीथ नन्दन ने कड़ी सुरक्षा बलों के बीच नवटोली गांव में विशेश्वर साफी द्वारा अतिक्रमित आम जमीन को मुक्त कराया

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी / लदनियां अंचलाधिकारी  निशीथ नन्दन ने कड़ी सुरक्षा बलों के बीच रविवार को कुमरखत पश्चिमी पंचायत के नवटोली गांव में विशेश्वर साफी द्वारा अतिक्रमित आम जमीन को मुक्त कराया गया।
IMG 20230827 WA0006 सीओ लदनियां निशीथ नन्दन ने कड़ी सुरक्षा बलों के बीच नवटोली गांव में विशेश्वर साफी द्वारा अतिक्रमित आम जमीन को मुक्त करायाउन्होंने कहा कि नवटोली गांव के विशेश्वर साफी ने आम जमीन खाता संख्या- 391 खेसरा – 2914 अतिक्रमण कर स्थायी निर्माण करा लिया था।
महाराष्ट्र मुम्बई के सांसद गोपाल सेट्टी ने उक्त आम जमीन से अतिक्रमण हटाने का आवेदन दिया था

सांसद गोपाल सेट्टी के आवेदन पत्र को राजस्व कर्मचारी नजिर अहमद द्वारा स्थलीय जांच कराया गया।
उन्होंने कहा कि राजस्व कर्मचारी के जांच आवेदन के आलोक में लदनियां अंचल कार्यालय में नियमानुसार अतिक्रमित आम जमीन पर अतिक्रमण वाद संख्या-6 / 23- 24 चलाया गया। वाद संख्या- 6/ 23-24 में पारित फैसले के आलोक में जमीन से अतिक्रमण हटाया गया है।

मौके पर प्रभारी सीआई अवधेश कुमार, लदनियां थाना के प्रभारी एस आई सचिन कुमार, एएसआई सच्चिदानंद सिंह, विमलेंदु कुमार, राजस्व कर्मचारी नजीर अहमद सहित पुलिस बल मौजूद थे।