Uncategorized

बंद पड़े चापाकलों एवम उसकी मरम्मती को लेकर जिला प्रशासन गंभीर दिए कई निर्देश हेल्पलाइन सह नियंत्रण कक्ष एवम मरम्मती दल का नंबर जारी

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज़ डेस्क

मधुबनी /जिलाधिकारी अमित कुमार की अध्यक्षता में जिले में पेयजल आपूर्ति के आलोक में चापाकलों की अद्यतन स्थिति की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में संपन्न हुआ। जिले में बढ़ती गर्मी के आलोक में जिलाधिकारी ने उक्त बैठक के दौरान उपस्थित अधिकारियों से जिले के सभी पंचायतों में पेयजल की उपलब्धता एवम चापाकलों की अधतन स्थिति का समीक्षा किया। बैठक में उपस्थित कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग मधुबनी, संतोष कुमार ने जानकारी दी कि जिले के सभी प्रखंडों में चापाकालों को दुरुस्त करने के लिए मैकेनिक की एक टीम बनाई गई है। जो समय समय पर संबंधित प्रखंड के खराब पड़े चापाकलों को ठीक करती है। जिलाधिकारी ने कहा कि बंद पड़े चापाकलों को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों का सहयोग ले। सभी मुखिया अपने पंचायत के खराब पड़े चापकलों की सूचना अपने प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, मधुबनी के कार्यालय को देना सुनिश्चित करें ताकि उनकी जल्द से जल्द मरम्मती कराई जा सके। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा जिले में नए चापाकल गाड़ने की संख्या निश्चित की गई है। इसलिए नए चापाकल गाड़ने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि एक चापाकल चालू रहते हुए भी किसी दबाव में आकर, एक से अधिक चापाकल न गाड़े जाएं। बल्कि इसको लेकर आमजनों की सुविधा का खयाल रखा जाए। उन्होंने इसमें महादलित टोले, हाट बाजार और ऐसे किसी भी सार्वजनिक जगह को प्राथमिकता देने की बात कही जहां इसकी ज्यादा आवश्यकता हो। उन्होंने कहा कि चापाकलों से उत्सर्जित जल के निकासी का भी ध्यान रखा जाए,ऐसे सभी सर्वजनिक चापाकलों के पास सोख्ता का निर्माण करवाकर जलसंरक्षण का भी कार्य किया जा सकता है।उन्होंने निर्देश दिया कि ऐसे विद्यालयो की सूची बना ले,जहाँ मरम्मती के अभाव में चापाकल बंद पड़े है,साथ ही उसकी अविलम्ब मरम्मती करवाकर सूचित करें।

IMG 20220427 WA0039 बंद पड़े चापाकलों एवम उसकी मरम्मती को लेकर जिला प्रशासन गंभीर दिए कई निर्देश हेल्पलाइन सह नियंत्रण कक्ष एवम मरम्मती दल का नंबर जारीजिलाधिकारी ने कहा कि मधुबनी जिले में सरकारी चापाकलों की मरम्मती से संबंधित सूचना देने/ शिकायत दर्ज करने हेतु निम्नांकित दूरभाष संख्या पर संपर्क किया जा सकता है।

जिला नियंत्रण कक्ष ( संपूर्ण जिले ) 06276296190

गौरव श्रीवास्तव, सहायक अभियंता ( रहिका, पंडौल, राजनगर ) 8054701360

नीरज कुमार, सहायक अभियंता ( बेनीपट्टी, बिस्फी, मधवापुर ) 6202422906

कुंदन कुमार त्रिपाठी, सहायक अभियंता ( जयनगर, बासोपट्टी, कलुआही, खजौली, हरलाखी ) 9572191817

धर्मेंद्र कुमार, सहायक अभियंता ( झंझारपुर, मधेपुर, लखनौर, फुलपरास, घोघरडीहा, लौकही, खुटौना ) 7739397676, 8544428697

विक्षेप, सहायक अभियंता ( अंधराठाढी, बाबूबरही, लदनिया ) 7903595079

संजय कुमार, सहायक अभियंता ( रहिका, बिस्फी ) 9905674671

कृष्ण कुमार गुप्ता, कनीय अभियंता ( राजनगर, पंडौल ) 7050555110

प्रकाश चंद्र प्रभाकर, कनीय अभियंता ( बेनीपट्टी, मधवापुर ) 7979903896

अरुण कुमार, कनीय अभियंता ( बासोपट्टी, हरलाखी ) 9576296587, 6201237520

सत्य प्रकाश कुमार, कनीय अभियंता ( जयनगर, कलुआही, खजौली, अंधराठाढी, खुटौना, लौकही, घोघरडीहा ) 7889012132

गुलाम गौस अंसारी, कनीय अभियंता ( झंझारपुर, मधेपुर, लखनौर ) 7250645967

अविनाश कुमार, कनीय अभियंता ( फुलपरास ) 7488508496

प्रवीण कुमार, कनीय अभियंता ( बाबूबरही, लदनिया ) 7004837881 उक्त बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मध्यान भोजन सहित लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के सभी सहायक अभियंता उपस्थित थे।