बिहार

बेरोजगार छात्रों के मांगों का समर्थन : उनके उपर हो रहे दमनात्मक कार्रवाई की निन्दा

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

News डेस्क

पटना /आरआरबी द्वारा रेलवे के ग्रुप डी की परीक्षा के नियमों में किए गए बदलाव और आरआरबी द्वारा ली गई एटीपीसी के परीक्षा परिणाम में हुए गड़बड़ी के मामले का छात्रों द्वारा किये जा रहे बिरोध के प्रति राष्ट्रीय जनता दल द्वारा समर्थन व्यक्त किया गया है । साथ ही उक्त माँगों को लेकर आन्दोलन कर रहे छात्रों पर किये गए दमनात्मक कार्रवाई की राजद ने तीखी भर्त्सना की है।

पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा कि एनडीए की सरकार बेरोजगार नौजवानों के साथ लगातार खिलवाड कर रही है। एक ओर सरकारी सेवाओं मे लगातार कटौती की जा रही है। लाखों रिक्तियों के बावजूद जानबूझकर बहाली प्रक्रिया को लटकाया और उलझाया जाता है।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि एनटीपीसी परीक्षा के लिए 2019 में विज्ञापन निकाला गया । छात्रों द्वारा आन्दोलन करने के बाद 2021 में परीक्षा हुआ और 2022 में उसका रिजल्ट आया । जिसमें बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां की गई है । कुल तेरह पदों के लिए परीक्षा लिया गया था । धोषित रिजल्ट में एक हीं छात्र को कई-कई पदों के लिए सफल घोषित कर दिया गया है। परीक्षा परिणाम में किये गये इस फर्जीवाड़े के खिलाफ छात्र काफी आक्रोशित हैं । और इसे सुधारने के लिए अभ्यर्थीयों द्वारा देश भर में ट्विटर अभियान चलाया गया पर बोर्ड द्वारा कोई नोटिस नहीं लिए जाने के कारण हीं उन्हें प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ा है । जिनके खिलाफ सरकार द्वारा दमनात्मक कार्रवाई की जा रही है।
राजद प्रवक्ता ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि अभ्यर्थीयों के न्यायोचित मांगों को सरकार यदि नजरअंदाज करती है और उनके खिलाफ हो रहे दमनात्मक कार्रवाई को अविलम्ब नहीं रोकती है तो इसके गंभीर परिणाम होंगे और राजद को इनके समर्थन में सड़क पर उतरने को मजबूर होना पड़ेगा।
श्री गगन ने छात्रों के खिलाफ दर्ज सभी मुकदमों को वापस लेने और गिरफ्तार छात्रों को अविलम्ब रिहा करने की मांग की है।