बिहार

जिला पदाधिकारी द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

रिपोर्टर–प्रमोद कुमार यादव,सुपौल

राष्ट्रीय मतदाता दिवसके अवसर पर सुपौल जिला टीसीपी भवन समाहरणालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस मौके पर मुख्य अतिथि कौशल कुमार जिलाधिकारी सुपौल एवं अन्य मीडिया,जनप्रतिनिधि,अधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई । चुनाव में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।इस मौके पर जिला पदाधिकारी ने कहा कि सभी लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए साथ ही नए मतदाताओं को वोटर लिस्ट में अपना नाम जुड़वा ले। आपको बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग पूरे देश में 25 जनवरी यानी 12 वा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप मनाया जाता है ।इस बार कोरोना को देखते हुए सादगी से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मनाया गया। वर्ष 1950 में स्थापित चुनाव आयोग की स्थापना वर्ष पर 25 जनवरी 2011 को तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा सिंह पाटिल ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस का शुभारंभ किया था।मौके पर जदयू जिला अध्यक्ष राजेंद्र यादव , आइकॉन अंजली कुमारी, एव उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं वरिय उपसमाहर्ता पवन कुमार यादव मौजूद थे।