बिहार

स्काउट-गाइड प्रशिक्षण के समापन पर प्रतिभागियों ने प्रस्तुत किए कई नुक्कड़ नाटक

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज़ डेस्क

लदनियां से अमरनाथ यादव की रिपोर्ट

भारत स्काउट- गाइड मधुबनी के द्वारा खाजेडीह स्थित जेसीकेएल उच्च विद्यालय में पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन सत्र की शुरुआत सोमवार को सर्वधर्म प्रार्थना के साथ की गई। इसमें बड़ी संख्या में स्कॉउट प्रतिभागियों ने भाग लिया। ध्वजारोहण के बाद जिला प्रशिक्षक प्रणव कुमार प्रभात, अनुज कुमार, शिविर प्रधान चन्द्रदेव पासवान व एचएम श्रीप्रसाद सिंह के द्वारा शारीरिक, मानसिक व नैतिक शिक्षा दी गई तथा अनुशासन का पाठ पढ़ाया गया।
प्रतिभागियों ने लेजियम, डम्पल, बाढ़ ,भूकंप ,सड़क दुर्घटना, लू , ठंड आदि जैसी प्राकृतिक घटनाओं में प्रभावितों को मदद करने के तौर तरीके से संबंधित करतब दिखाए। दहेजप्रथा, बालविवाह, शराब के दुष्प्रभाव व देशभक्ति पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद प्रोजेक्ट विद्यालय की एचएम वीणा कुमारी, उत्कृष्ट मध्यविद्यालय महथा के एचएम प्रेमनाथ गोसाईं ने कहा कि खेल को खेल भावना के साथ खेलने से छात्रों में अनुशासन आता है और अनुशासन बच्चों को महान बनाता है।
मौके पर शिक्षक अमरेन्द्र कुमार सिंह, गणेश कुमार भारती, विद्यानंद प्रसाद, विपिन कुमार, मिथिलेश कुमार सिंह, दिनेश कुमार सिंह, रंजीत यादव, सावित्री कुमारी, मो. रहमतुल्लाह, लालबाबू यादव, वालिश मरर, शिवशरण कामत, विजय राम, किशोरी पासवान समेत सैकड़ों लोग थे।