बिहार

मानसून के बेरुखी और छल के कारण बिहार की खेती हो रही है प्रभाबित

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

रिपोर्ट : संजय श्रीवास्तव

मानसून के बेरुखी और छल के कारण इस वर्ष बिहार की खेती प्रभावित होती दिख रही है। और बरसा होने का नाम ही नहीं ले रही है, वर्षा की बेरुखी से बिहार के मधुबनी दरभंगा सुपौल  के अन्नदाता किसान अभी तक धान की रोपनी नहीं के बराबर कर पाए  हैं । और सूखा ग्रस्त घोषित करने की मांग  कर रहे हैं । क्योंकि इनके खेतों में खड़े बिचड़े भी सूखने लगे है।  किसानों को वर्षा की प्रतीक्षा लंबी हो गई है। अगर ऐसी स्थिति बनी रहे तो बिहार को सूखे का सामना करना पड़ सकता है।

03 copy 2 मानसून के बेरुखी और छल के कारण बिहार की खेती हो रही है प्रभाबित बताते चले की आठ जुलाई को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आपात बैठक कर कृषि के साथ संबंधित विभागों को सूखे की स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने का निर्देश दे चुके हैं। बिहार में मानसून के प्रवेश के लगभग डेढ़ महीना बीत गया परंतु अभी तक एक तिहाई वर्षा भी नहीं हो पाई है। मैं किसान भगवान इंद्र पर भरोसा करें तो कैसे  और अगर देखा जाए इन्हीं पर भरोसा करना होगा क्योंकि वैकल्पिक वैवस्था भी धरातल पर नहीं दिख रहा है।