बिहार

सीओ ने खाली करवाई अतिक्रमित जमीन

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

लदनियां से अमरनाथ यादव की रिपोर्ट

मधुबनी/लदनियां अंचल क्षेत्र के पद्मा गांव में कचरा प्रबंधन के लिए चयनित जमीन अतिक्रमित थी। नोटिस के बाद भी जमीन खाली नहीं की जा सकी थी। सीओ निशीथ नंदन  रविवार को पुलिस बल के साथ अतिक्रमित जमीन पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद जमीन खाली कराई जा सकी। उन्होंने बताया कि पद्मा में कचरा का निष्पादन करने के लिए समस्या खड़ी हो गई थी। वहां सरकारी जमीन पर एक व्यक्ति का कब्जा था, जिसे खाली कर पद्मा पंचायत को इस समस्या से निजात दिलाई गई। उन्होंने कहा कि डेढ़ कट्ठे सरकारी जमीन पर एक व्यक्ति का कब्जा था। अब खाली पड़ी इस जमीन में ठोस अवशिष्ट जैसे कचरे रखे जाएंगे। पुलिस प्रशासन की भूमिका सराहनीय रही। लोगों ने सीओ के इस कदम का स्वागत किया है।