बिहारशिक्षा

बीडीओ के सामने सरकारी स्कूल के शिक्षक ने लिखने में की गलती

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

लदनियां से अमरनाथ यादव की रिपोर्ट

मधुबनी /मुख्य सचिव के आदेश पर गुरुवार को एसडीओ बेबी कुमारी ने पद्मा, बीडीओ अखिलेश्वर कुमार ने पिपराही व सीओ निशीथ नंदन कुमरखत पश्चिमी पंचायत पहुंचकर नलजल समेत अन्य योजनाओं की जांच की।
इन पदाधिकारियों ने अलग -अलग योजनाओं की धरातलीय जांच की। जांच की परिधि मुख्यरूप से नजजल, गलीनाली, आंगनबाड़ी व विद्यालय से जुड़ी थी।

एसडीओ ने पद्मा पंचायत की नलजल योजना व विद्यालय की जांच की। नलजल योजना व विद्यालय में भारी अनियमितता पाई गई।

सीओ ने कुमरखत पश्चिमी पंचायत में नलजल योजना की स्थिति बदतर देखी। पंचायत सचिव के द्वारा कई वार्ड सदस्य को चार्ज नहीं दिलाए जाने के कारण योजना बंद पाई गई।

बीडीओ अखिलेश्वर कुमार ने पिपराही पंचायत पहुंचकर योजनाओं की जांच की। कई प्रकार की गड़बड़ी देखी गई। मध्यविद्यालय की शिक्षिका महीनों के नाम लिखने में चुक गई, तो संस्कृत के तथाकथित पंडित कहे जाने वाले शिक्षक अमावस्या लिखने में लुढ़क गये। राशन की दुकानें बंद देखी गई। जिसके लिए संबंधित व्यक्ति को आवश्यक निर्देश दिये गये।