बिहार

सदन कार्यवाही शुरू होते ही सेना में अग्निपथ के तहत अग्नि वीरो की नियुक्ति को लेकर भारी हंगामा

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

राजकुमार यादव की रिपोर्ट

बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन मुख्य विपक्षी दल राजद, कांग्रेस एवं वाम दलो के सदस्यों ने सदन कार्यवाही शुरू होते ही सेना में अग्निपथ के तहत अग्नि वीरो की नियुक्ति को लेकर भारी हंगामा किया।जिससे में शोर गुल हंगामा के चलते सदन की कार्यवाही 2.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया सदन की कार्यवाही ज्योहि शुरू हुई की मुख्य विपक्षी सदस्य राजद, कांग्रेस एवं वामपंथी सदस्यों में सेना में अग्निपथ के माध्यम से अग्नि वीरो की नियुक्ति को लेकर अलग अलग कार्य स्थगन प्रस्ताव लाया ,जिसे विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने शून्य काल में उठाने को कही और सदन चलने देने का आग्रह किया लेकिन विपक्षी सदस्यों ने स्पीकर की एक भी बाते नहीं सुनी और सदन में शोर शराबे एवं हंगामा करते रहे संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि जब कार्य  समिति के बैठक में सारी बातें हो गयी थी ।विपक्ष वेवजह इस मामले को तुल दे रहे हैं। सदन में जनहित के मामले में प्रश्न आये है सदन को चलने दे लेकिन विपक्षी सदस्यों ने एक भी नहीं माना सदन में भारी हंगामा देख स्पीकर ने कहा कि आज सदन की कार्यवाही बक्सर के कुछ छात्र छात्राए देखने आये है।

सदन की छबि देखकर क्या कहेंगे स्पीकर बार बार वेल में मौजूद सदस्यों को अपने आसन पर जाने की अपील करते रहे लेकिन एक भी बातें नहीं सुनी बिपक्षी सदस्यों को कहना था कि केन्द्र सरकार ने सेना में अग्निपथ के माध्यम से अग्नि वीरो की नियुक्ति चार साल के लिए की जा रही है इससे खफा छात्रों में काफी आक्रोशित है ।जिससे राज्य के कई जगहों पर तोड़ फोड़ अगजनी की सरकार को चाहिए कि इस योजना को वापस लेने का विचार करनी चाहिए जब तक इस योजना को वापस नहीं लिया जायेगा तब तक सदन से सड़क तक विरोध प्रदर्शन करेंगे सदन में भारी शोर शराबे एवं हगामे से सदन में अजीबोगजीब स्थिति बन गयी ।इस पर सत्ता पक्ष के सदस्यों ने विपक्ष पर हमलावर होते देख सदन की कार्यवाही 2 00 बजे तक स्थगित कर दिया जिससे सदन में प्रश्न काल विपक्ष के विरोध भेट चढ़ गया।