बिहार

पूर्व सांसद प्रतिनिधि ने मेले में जमकर की झांप की विक्री

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

अमरनाथ यादव की रिपोर्ट 

मधुबनी/बिहार पूर्व सांसद प्रतिनिधि व लोजपा नेता विष्णुदेव भंडारी ने अपने पैतृक धंधे को संभालते हुए कोढ़िला से बने हुए झांप की विक्री खाजेडीह में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच शुरू की है। उनके पास 25 से 125 रुपये तक के दर्जनों झांप थे जिसकी विक्री के लिए माली जाति से आनेवाले श्री भंडारी प्रतिदिन सुबह आठ बजे खाजेडीह परिसर पहुंचते हैं और लोगों के हाथों उचित कीमत पर छोटे-बड़े झांप बेचते हैं।
banner पूर्व सांसद प्रतिनिधि ने मेले में जमकर की झांप की विक्रीएक भेंट में उन्होंने कहा कि मेहनत के हिसाब से पैसे कम मिलते हैं, बावजूद इसके पैतृक धंधा को चलाते आ रहे हैं।

Advertisment पूर्व सांसद प्रतिनिधि ने मेले में जमकर की झांप की विक्रीपर्व त्योहार में इसकी विक्री होती है। प्रतिवर्ष की तरह वे खाजेडीह में ही इसकी विक्री करने आए हैं। इसका निर्माण उसकी पत्नी जिप सदस्या ललिता देवी समेत घर के अन्य बुजुर्ग सदस्य करते हैं, वे इसे बेचने में घर के बुजुर्ग सदस्यों की मदद करते हैं।