नेपालबिहार

नेपाल से आये पानी की चपेट में आये नव निर्मित बांध व सड़क

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

लदनियां से अमरनाथ यादव की रिपोर्ट

मधुबनी /लदनियां प्रखंड की कुमरखत पूर्वी पंचायत में दो माह पूर्व बने बांध सह सड़क गागन नदी में आये तेज पानी की चपेट में आ गये है। बांध के टूटने की समभावना प्रबल हो गई है। मुखिया नवीन कुमार की देखरेख मनरेगा से यह कार्य कराया गया था। इसके बनने से खुश हुए पंचायत के लोगों को एकबार फिर बाढ़ से होती आ रही क्षति की आशंका सताने लगी है। अभी बांध की मिट्टी ठीक से जमी भी नहीं थी, तबतक नेपाल में हुई भारी बारिश का पानी गागन नदी में आ गया, जिससे बांध सह सड़क का भारी नुकसान हुआ है। ग्रामीणों के अनुसार नेपाल का पानी अचानक सोमवार के अपराह्न साढ़े तीन बजे आया। पानी के बधार में फैलने के कारण आच्छादित धान के बीज व बिचड़ों के नुकसान की संभावना किसानों की परेशानी का कारण बन गई है। बांध की मिट्टी के स्खलित होने से यातायात में बाधा आने की भी संभावना बढ़ गई है।

पूर्व पंचायत समिति सदस्य राम कुमार यादव, सरपंच वीरेन्द्र कुमार यादव, पंचायत समिति सदस्य दिलीप कुमार यादव ने संबंधित पदाधिकारियों से अचानक आई तबाही का जायजा लेने की मांग की है।