बिहार

उच्चविद्यालय के संस्थापक व सीनेट के स्थाई सदस्य के निधन पर कॉलेज में मनी शोकसभा

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

लदनियां से अमरनाथ यादव की रिपोर्ट

मधुबनी/लदनियां प्रखंड के खाजेडीह स्थित डिग्री व इन्टर कॉलेज के दाता सदस्य तथा उच्चविद्यालय कमेपट्टी के संस्थापक छौड़ही गांव निवासी लक्ष्मीनारायण सिंह कुशवाहा (77) के निधन पर एसएमजे कॉलेज खाजेडीह के परिसर में दोनों कॉलेज के कर्मियों ने सोमवार को दो मिनट का मौन रखते हुए शोक सभा की। उनका निधन उनके पैतृक आवास पर शनिवार की शाम हो गया था। वे कालेज शासीनिकाय के सचिव डॉ. धनेश्वर प्रसाद सिंह के ज्येष्ठा भ्राता थे। डॉ. सिंह ने उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताते हुई गहरी शोक संवेदना प्रकट की है। प्राचार्य डॉ. जगदीश प्रसाद ने कहा कि शिक्षा के प्रति वे समर्पित थे। इन्हीं समर्पण व सोच के कारण उन्होंने कामेपट्टी में उच्चविद्यालय की स्थापना की। इन्टर व डिग्री कॉलेज के दाता सदस्य व एनएनएमयू में सीनेट के स्थाई सदस्य थे।
प्राचार्य प्रो. प्रदीप कुमार सिंह ने उन्हें महान शिक्षानुरागी बताया। पूर्व प्राचार्य प्रो. भागवत ठाकुर ने कहा कि वे कॉलेज शासीनिकाय के सचिव डॉ. धनेश्वर प्रसाद सिंह के ज्येष्ठ भ्राताश्री व उनके प्रेरणास्त्रोत थे। प्रो. रामप्रसाद सिन्हा ने उन्हें लोकोपकारी बताया।
मौके पर प्रो. रामकुमार सिंह, प्रो. शिवकुमार सुमन, प्रो. उपेन्द्र कुमार सिंह, प्रो. नसीब लाल सिंह, डॉ. बालगोविंद प्रसाद, प्रो. राममूर्ति सिंह, प्रो. अग्नि कुमार, प्रो. शंभूनाथ यादव, प्रो. कन्हैया झा, डॉ. रामप्रकाश सिन्हा, प्रो. प्रेमकांत झा, प्रो. रामपरीक्षण सिंह, प्रो. महेन्द्र महतो, शंभूनाथ सिंह, प्रो. कृष्णदेव राय, प्रो. लेखनारायण सिंह, प्रो. लुचाई सिंह, प्रो. गौरीशंकर कामत, अमरेश कुमार, लेखापाल नवीन कुमार ठाकुर, सुश्री सारिका, रामाशीष सिंह समेत दर्जनों कर्मी व छात्र उपस्थित थे।